श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने शनिवार, 19 फरवरी को खुलासा किया कि हेड कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व वाले टीम प्रबंधन ने उन्हें 'रिटायरमेंट' के बारे में सोचने के लिए कहा था.
साहा ने कहा कि द्रविड़ ने ये भी बताया कि अब सेलेक्शन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.
द्रविड़ ने कहा कि मैं संन्यास के बारे में सोचूं- साहा
इससे पहले 8 फरवरी को समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा था कि रिद्धिमान ने रणजी ट्रॉफी से नाम वापस ले लिया है क्योंकि उन्हें बताया गया है कि उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा. साहा ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से कहा,
"टीम प्रबंधन ने मुझसे कहा था कि अब मुझ पर विचार नहीं किया जाएगा. मैं यह तब तक नहीं बता सकता था जब तक मैं भारतीय टीम के सेटअप का हिस्सा था. "यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी सुझाव दिया कि मैं संन्यास लेने के बारे में सोचूं."रिद्धिमान साहा
गांगुली ने दिया था आश्वासन- टीम से कोई नहीं कर सकता बाहर
रिद्धिमान साहा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि गांगुली ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उन्हें टीम में अपनी जगह की चिंता नहीं करनी चाहिए. साहा ने कहा,
"कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 रन बनाने के बाद, दादा (गांगुली) ने मुझे व्हाट्सएप पर बधाई दी और कहा, 'जब तक मैं यहां हूं (बीसीसीआई को संभाल रहा हूं), आप टीम में रहेंगे. बीसीसीआई अध्यक्ष के इस तरह के मैसेज ने वास्तव में मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया था. अब मुझे यह समझने में दिक्कत हो रही है कि चीजें इतनी तेजी से कैसे बदल गईं."रिद्धिमान साहा
साहा को एक पत्रकार से मिली धमकी
गांगुली और द्रविड़ के प्रकरण के बाद साहा को एक पत्रकार ने धमकी दी. साहा ने पत्रकार के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट साझा किए. चैट में साहा से पत्रकार ने इंटरव्यू के लिए कहा, इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पत्रकार ने दावा किया कि उसने अपमानित महसूस किया और कहा कि वह साहा का फिर कभी साक्षात्कार नहीं करेंगे.
पत्रकार ने ये भी कहा कि वो एक विकेटकीपर चुनते हैं जो बेस्ट है. आप 11 पत्रकार चुनने की कोशिश करते हैं जो मेरे हिसाब से बेस्ट नहीं है. उसे चुनिए जो आपकी मदद कर सके.
विरेंद्र सहवाग ने इसके बाद साहा के समर्थन में ट्वीट किया. "अत्यधिक दुखी. हक की ऐसी भावना, न तो उनका सम्मान है और न ही वो पत्रकार है, बस चमचागिरी. आपके साथ ऋद्धि."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)