ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC फाइनल: साउथम्पटन में नहीं रुकी बारिश, पहले दिन का खेल हुआ रद्द

WTC Final| बारिश के चलते पहला सेशन हुआ था रद्द, पिच गीली होने के बाद रद्द हुआ पहले दिन का खेल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया है. बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है, जिसके बाद अब कल सीधे दूसरे दिन का खेल शुरू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच शुरू होने से पहले ही बारिश, टॉस भी नहीं

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये अहम मुकाबला 18 जून को शुरू होना था, लेकिन मैच से ठीक पहले साउथम्पटन में बारिश शुरू हो गई. जिसके चलते टॉस भी नहीं हो पाया, बारिश को देखकर पहला सत्र रद्द करने की घोषणा की गई. लेकिन इसके बाद भी बारिश थमी नहीं और मैदान पूरी तरह गीला हो गया. जिसके चलते एक भी गेंद खेले बिना पहले दिन का खेल खत्म हो गया.

भारत ने हाल ही में अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की थी. जिसमें तेज गेंदबाजों के अलावा अश्विन और जडेजा जैसे स्पिन गेंदबाजों को भी शामिल किया गया है. वहीं रोहित शर्मा के साथ इस बार ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल को लाया गया है. साथ ही विपक्षी टीम की बात करें तो इस अहम मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया था. जिसके बाद से ही टीम के हौसले बुलंद हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×