ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Aus WTC: रोहित शर्मा ने बताई हार की वजह, कमिंस ने की स्मिथ-हेड की तारीफ

ICC World Test Championship Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के 444 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 234 रन बनाकर आउट हो गयी.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Aus WTC Final 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल रविवार को 209 से हारने के बाद कहा कि पहले दिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जिसके कारण भारत की पकड़ मैच में ढीली हो गयी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीत का श्रेय स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी को दिया जिन्होंने शानदार शतक बनाये और चौथे विकेट के लिए 285 रन की साझेदारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हमारी गेंदबाजी खराब रही'

रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "यह कहीं से भी आसान नहीं है. हमने पहले दिन टॉस जीतने के बाद बढ़िया शुरूआत की थी. हमने पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाजी की. हालांकि उसके बाद हमने बढ़िया गेंदबाजी नहीं की. हालांकि इसका पूरा क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को दिया जाना चाहिए.

भारत के हाथ से कहां फिसला मैच?

उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच ट्रैविस हेड की तारीफ करते हुए कहा कि हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की. वहीं से मैच हमारे हाथ से निकलना शुरू हो चुका था. हमें पता चल गया था कि अब यहां से वापसी करना बहुत मुश्किल है. हमने काफी कोशिश की. अच्छा संघर्ष किया लेकिन जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ढेर सारी बधाई.

भारतीय कप्तान ने कहा, हमने अपने प्रदर्शन के बारे में काफी बातें की. कई रणनीति बनायी लेकिन वे कारगर नहीं रहीं. हालांकि ऐसी चीजे होती रहती हैं.

पहली पारी में 150 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद शार्दुल और रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की. वहां हमने बढ़िया वापसी की, साथ ही दूसरी पारी में हमने बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन जब बात बल्लेबाजी पर आई तो हमने फिर से बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया.
रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान

'अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने की होगी कोशिश'

सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारत डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण को जीतने के लिए वापसी करने की कोशिश करेगा, जिसके लिए चक्र जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला से शुरू होता है. हमने दो फाइनल बनाने के लिए चार साल तक कड़ी मेहनत की है. यह हमारे लिए निराशाजनक है. हम एक बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.

रोहित शर्मा ने कहा, लेकिन हमने पिछले दो वर्षों में जो कुछ भी किया है, उससे आप कुछ भी कम नहीं कर सकते. यह एक महान प्रयास है. बहुत सारे खिलाड़ियों ने उन श्रृंखलाओं में भाग लिया. हम अपना सिर ऊंचा रखेंगे और अगली चैंपियनशिप के लिए भी लड़ेंगे.
रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान

स्मिथ-हेड की कमिंस ने की तारीफ

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "हमने टॉस हारने के बाद काफी बढ़िया प्रदर्शन किया. हम भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते. स्मिथ और हेड ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उससे हम एक बढ़िया स्थिति में आने में सफल रहे. इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हेड ने शुरू से ही बढ़िया प्रदर्शन किया है.

'हम वापसी करने में सफल रहे'

उन्होंने कहा, "मैच में कई बार ऐसा हुआ कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया. हालांकि जब भी मुश्किल पल आए, हम वापसी करने में सफल रहे. मुझे लगा था कि हम दो दिन पहले ही इस मैच को अपनी तरफ पूरी तरह से मोड़ सकते थे लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि मैच में ज्यादातर समय हम हावी थे. बोलैंड मेरा प्रिय खिलाड़ी है. हमारे हर खिलाड़ी ने उस भूमिका को निभाया, जो उन्हें दी गई थी.

बोलैंड ने प्लान का किया खुलासा

स्कॉट बोलैंड ने कहा, "यह मजेदार मैच था. हमारी गेंदबाजी यूनिट के लिए यह एक खास मैच रहा है, जहां हमारे गेंदबाज 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इस पिच पर आपको एक ही लाइन पर लगातार गेंदबाजी करने की आवश्यकता थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यहां थोड़ा बाउंस भी था, जिसका हम प्रयोग करना चाह रहे थे. कोहली का विकेट लेने के बाद काफी अच्छा लगा. हमारे फील्डरों ने भी काफी कमाल के कैच लिए.
स्कॉट बोलैंड, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

'प्लेयर ऑफ द मैच' बने ट्रैविस हेड

उन्होंने कहा, "यह एक अदभुत एहसास है. मैं पिछले दो साल से सकारात्मक क्रिकेट खेलने का प्रयास कर रहा हूं. मैं कोशिश कर रहा था कि अगर गेंद मेरे जोन में है तो तेजी से रन बनाए जाएं. मैं लगातार प्रयास कर रहा था कि एक लंबी पारी खेली जाए. मुश्किल गेंदबाजी से मेरी परीक्षा भी ली गई. स्मिथ के साथ बल्लेबाजी करने में मुझे काफी मजा आया."

(इनपुट-IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×