ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Aus: WTC का विजेता बना ऑस्ट्रे्लिया, भारत को 209 रन से दी मात

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य दिया था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC World Test Championship Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को 209 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC का विजेता बन गया. कंगारू टीम की तरफ से दूसरी पारी में नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी की. आइये आपको बताते हैं मैच का पूरा हाल?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी बनाया बड़ा स्कोर

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन कंगारू टीम ने रोहित के फैसले को गलत साबित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

स्मिथ और हेड ने जमाया शतक

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड (163 रन) और स्टीव स्मिथ (121 रन) ने शानदार पारी खेली, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 285 रन की पार्टनरशिप हुई, जिसके दम पर कंगारू टीम पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर पायी.

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य दिया था.

गेंदबाजों ने किया निराश

पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया. टीम इंडिया, कंगारूओं को ऑल आउट करने में जरूर सफल हुई, लेकिन गेंदबाजों ने ऐसी बॉलिंग नहीं की, जिससे विरोधी टीम को रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा हो.

भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए और करीब 38 अतिरिक्त दिये. ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक रिकॉर्ड है. अब तक सबसे अधिक एक्स्ट्रा रन लुटाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम हैं, जिसने 2022 के एजबेस्टन मैच में भारत के खिलाफ 40 अतिरिक्त रन लुटाए थे.

राहणे ने दिखाई हिम्मत

पहली पारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गये. अंजिक्य राहणे 89, रविंद्र जडेजा 48 और शार्दुल ठाकुर 51 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिकने की हिम्मत नहीं दिखा सका.

इसका नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया 296 पर ऑल आउट हो गयी. वहीं, कंगारू टीम को 173 रन की बढ़त मिल गयी.

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य दिया था.
0

केरी ने जमाया अर्धशतक

दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन विकेटकीपर एलेक्स केरी ने नाबाद 66 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को संभाल लिया. ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी दूसरी पार आठ विकेट के नुकसान 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य दिया था.

209 रन हारा भारत

ऑस्ट्रेलिया के 444 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. गिल जल्दी ऑउट हो गये. हालांकि, रोहित और पुजारा ने कुछ संघर्ष किया लेकिन वो भी जल्द ही पवेलियन लौट गये.

इसके बाद, कोहील और रहाणे के बीच 86 रन की साझेदारी हुई लेकिन कोहली अपने अर्धशतक से एक रन पहले 49 पर आउट हो गये. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. राहणे ने दूसरी पारी भी संघर्ष किया लेकिन वो सिर्फ 46 रन ही बना सके.

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य दिया था.
टीम इंडिया दूसरी पारी में रन पर 234 ऑल आउट हो गयी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया 209 रन से जीतकर पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेत बन गया.

कंगारू टीम की शानदार गेंदबाजी

कंगारू टीम की तरफ से नाथन लियोन चार विकेट लिये , जबकि स्कॉट बोलैंड को तीन, मिचेल स्टार्क दो और एक विकेट पैट कमिंस को मिला.

दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान). डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×