ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवराज के पिता योगराज ने धोनी को बताया ‘गंदगी’

धोनी के बारे में योगराज ने कहा, “धोनी जैसे लोग हमेशा नहीं रहेंगे, गंदगी हमेशा नहीं रहती.“

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

युवराज सिंह के पिता योगराज ने एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर तंज कसा है. धोनी के बारे में योगराज ने कहा, "धोनी जैसे लोग हमेशा नहीं रहेंगे, गंदगी हमेशा नहीं रहती."

साथ ही उन्होंने हाल ही में संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू को वापस आने को भी कहा है. मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज रायडू ने पिछले हफ्ते क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. एनएनआईएस स्पोर्ट्स ने योगराज के हवाले से लिखा है, "रायडू, मेरे बेटे आपने जल्दी में फैसला लिया है. संन्यास से वापस आओ और उन्हें बताओं की आप क्या हो."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रायडू को वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया था. वह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे लेकिन शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बाद भी उन्हें वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया. उनके स्थान पर ऋषभ पंत और रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में भी न शामिल किए गए मंयक अग्रवाल को इंग्लैंड बुला लिया गया था.

युवराज को किसी IPL टीम में लंबे समय तक नहीं टिक पाने का मलाल

युवराज सिंह ने दो वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है लेकिन फिर भी उन्हें मलाल है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी अच्छी मांग होने के बाद भी वह किसी भी टीम के साथ ज्यादा समय तक टिक नहीं सके.

पिछले महीने संन्यास का ऐलान करने वाले इस हरफनमौला ने अपने आईपीएल करियर में छह टीमों का प्रतिनिधित्व किया. उनके टीम में रहते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (2016) और मुंबई इंडियंस (2019) ने खिताब भी जीता.

IPL 2014 में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पछाड़कर 14 करोड़ रुपए की बोली लगाकर उन्हें टीम के साथ जोड़ा था. 37 साल का यह खिलाड़ी हालांकि कभी किसी टीम का वैसा चेहरा नहीं बन पाया जैसे महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×