ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ronaldo In Al Nassr: यूरोप को अलविदा,सऊदी पहुंचे रोनाल्डो,साल के मिलेंगे 800 Cr

Manchester United में हर हफ्ते रोनाल्डो 6 लाख 5 हजार मिलियन डॉलर कमाते थे अब अल नासर में उन्हें इसका डबल मिलेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुर्तगाल के फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने सऊदी अरब (Saudi Arab) के फुटबॉल क्लब अल नासर (Al Nassar) के साथ डील पक्की कर ली है. इसके तहत रोनाल्डो 2025 तक इस क्लब के साथ खेलते दिखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फुटबॉल क्लब अल नासर ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा कि, "इतिहास बन रहा है. ये डील ना केवल हमारे क्लब को बड़ी सफलता दिलवाने के लिए प्रेरणा देगी बल्कि हमारे राष्ट्र, आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा देगी. क्रिस्टियानो का उनके नए घर अल नासर में स्वागत है."

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल नासर में रोनाल्डो की सैलेरी दो साल के लिए 200 मिलियन डॉलर होगी यानी एक साल में रोनाल्डो को 800 करोड़ रुपए के आसपास मिल सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह किसी भी स्पोर्ट्स के इतिहास में दी जाने वाली सबसे ज्यादा सैलेरी होगी.

बता दें पहले भी अन्य सऊदी क्लब अल हिलाल की ओर से रोनाल्डो को ऑफर था जो रोनाल्डो को अल नासर से भी ज्यादा, लगभग 370 मिलियन डॉलर देने के लिए तैयार थे. लेकिन उस समय रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड में ही रहने का फैसला किया था और कहा था कि वे यहीं खुश हैं.

इससे पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड में रोनाल्डो को हर हफ्ते 6 लाख 5 हजार मिलियन डॉलर दिए जाते थे. वहीं अल नासर की ओर से रोनाल्डो को हर हफ्ते लगभग 1 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे.

अल नासर को 1955 में रियाद में स्थापित किया गया था. यह सऊदी अरब का सबसे पुराना फुटबॉल क्लब है और उसने नौ सऊदी प्रीमियर लीग खिताब जीते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें