ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2018: बैंडमिंटन में गोल्ड पक्का, सायना का सिंधु से मुकाबला

देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधू कॉमनवेल्थ में आमने-सामने

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन में भारत का गोल्ड और सिल्वर मेडल दोनों पक्का है. महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की हो दो स्टार शटलर पी वी सिंधु और साइना नेहवाल आमने-सामने होंगी. ऐसे में विजेता जो भी बने, दोनों मेडल देश के खाते में ही आने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियो ओलम्पिक की सिल्वर मेडल विजेता पी वी सिंधु ने गेम्स के 10वें दिन बैडिमंटन के सिंगल्स कैटगरी के फाइनल में जगह बना ली. सिंधु ने कैरारा स्पोर्ट्स एरेना में खेले गए सेमीफाइनल में कनाडा की मिशेल ली को मात दी.

वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने मिशेल को 21-18, 21-8 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई. यह मैच 36 मिनट तक चला.

सिंधु की अच्छी शुरुआत

सिंधु ने अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में 7-4 की बढ़त ले ली. हालांकि मिशेल ने वापसी करते हुए स्कोर 10-10 कर लिया. सिंधु ने ब्रेक के बाद अपने अंकों में इजाफा करते हुए स्कोर 14-11 तक पहुंचा दिया और फिर 21-18 से गेम अपने नाम किया.

दूसरे गेम में सिंधु ने एकतरफा खेल दिखाया और 5-1 की बढ़त ले ली. ब्रेक में वो 11-4 की बढ़त के साथ गईं. यहां से इस दिग्गज खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 21-8 से गेम अपने नाम किया.

फाइनल में सिंधु का सामना हमवतन और लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल से होगा. सायना ने एक और सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को कड़े मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-17 से मात दी.

शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. भारत की तरफ से मुक्केबाजी में मैरी कॉम और गौरव सोलंकी , शूटिंग में संजीव राजपूत और भालाफेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

भारत ने अब तक इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 21 गोल्ड, 15 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़े- CWG 2018: भारत के लिए आज ‘गोल्डेन डे’ मिले 4 गोल्ड मेडल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×