ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10: दिल्ली ने कोलकाता को दिया 161 रन का लक्ष्य

दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम से सबसे ज्यादा संजु सैमसन ने 38 गेंदों में 60 रन बनाए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग-10 के 32वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 160 रन बनाए.

दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से ओपनर संजु सैमसन और करुण नायर ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन 5वें ओवर में नायर के रूप में टीम को पहले झटका 48 रन पर लगा और 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 53 पर पहुंचा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने सैमसन का भरपूर साथ दिया और टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया.

अय्यर और सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन की साझेदारी की, लेकिन 38 गेंदों में 60 रन की पारी खेलकर सैमसन आउट हुए. 14वें ओवर में उन्हें उमेश यादव ने एलबीडब्लू आउट किया.

सैमसन के बाद बल्लेबाजी करने आए दिल्ली के स्टार खिलाड़ी ऋिषभ पंत भी अगले ही ओवर की पहली गेंद पर ऐलबीडबल्यू होकर पवेलियन की ओर चलते बने. इसी के साथ दिल्ली का स्कोर 131 पर 3 विकेट हो गया. अच्छी लय में लग रहे अय्यर भी 15वें ही ओवर में 34 गेंदों में 47 रन बना कर चलते बने.

0

कोलकाता के खिलाफ तेज शुरुआत के बाद ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम 180 रन का स्कोर आसानी से बना लेगी, लेकिन केकेआर की शानदार गेंदबाजी के बाद दिल्ली की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना पाई.

नेथन कॉल्टरनाइल ने 3 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

आईपीएल से जुड़ी हरएक खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×