ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेनमार्क ओपन: सायना, श्रीकांत और प्रणॉय का कमाल, सिंधु हारकर बाहर

डेनमार्क ओपन में सायना, श्रीकांत और प्रणॉय क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी कदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की. सायना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सायना ने ये मैच 22-20, 21-13 से जीता. सायना को जीत हासिल करने में 42 मिनट लगे. क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीकांत ने भी जीता मैच

सायना के अलावा किदांबी श्रीकांत ने भी मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हायोक जिन जियोन को 21-13, 8-21, 21-18 से हराया. यह मैच एक घंटे 51 मिनट चला.

प्रणॉय ने सभी को चौंकाया

दिन का सबके चौंकाने वाला परिणाम भारत के एचएस प्रणॉय ने दिया. प्रणॉय ने सातवें वरीय मलेशियाई दिग्गज ली चोंग वेई को 21-17, 11-21, 21-19 से हराया. ली पर प्रणॉय की यह दूसरी जीत है.

0

सिंधु हारकर बाहर

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. सिंधु को गैरवरीय चीनी खिलाड़ी चेन युफेई ने बुधवार देर रात हुए मैच में 47 मिनट में 21-17, 23-21 से हराया. सिंधु ने पहले गेम की अच्छी शुरुआत की लेकिन आखिर तक जाते-जाते विश्व की 10वीं वरीय चीनी खिलाड़ी उनके ऊपर भारी पड़ने लगीं.

दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने चार अंक की लीड ले ली थी लेकिन अच्छे शॉट्स लगाते हुए सिंधु बढ़त कम करने में सफल रहीं.एक समय सिंधु ने स्कोर 16-17 कर दिया था लेकिन अंतिम पलों में खराब शॉट चयन ने उनका काम खराब कर दिया और वो टूर्नामेंट में बाहर हो गईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×