ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2019: अश्विन की ‘मैनकेडिंग’ की कोशिश पर धवन का ‘डांस’ से जवाब

अश्विन की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हो रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियम प्रीमियर लीग-12 में एक बार फिर 'मैनकेडिंग' चर्चा में आ गया. कारण बने रविचंद्रन अश्विन. दिल्ली के खिलाफ शनिवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में हुए 37वें मैच में अश्विन ने शिखर धवन को 'मैनकेडिंग' आउट करने की कोशिश की. हालांकि, वो इसमें सफल नहीं हुए और धवन ने इसका अलग अंदाज में जवाब दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हुआ धवन और अश्विन के बीच?

पंजाब के 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने अच्छी शरुआत की. दूसरे विकेट के लिए धवन और श्रेयस की जोड़ी मजबूत दिख रही थी. ऐसे में 13वें ओवर में बॉलिंग करने आए अश्विन विकेट की तलाश में थे. इसी दौरान गेंद डालने के लिए अपने रन-अप पर आते ही रुक गए.

इससे पहले कि अश्विन एक बार फिर ‘मैनकेडिंग’ दोहरा पाते, धवन पहले से ही अपनी क्रीज के अंदर मौजूद थे. इसके बाद अश्विन की अगली बॉल से पहले धवन ‘मैनकेडिंग’ का मज़ाक उड़ाते हुए क्रीज के पास ‘डांस’ करने लगे. 
0

विराट ने भी बनाया था मजाक

शुक्रवार को ऐसा ही नजारा RCB और KKR के मैच के दौरान भी दिख था, जब नरैण गेंद डालने से पहले रुक गए और फिर विराट कोहली ने पूरी स्थिति को मजाक में बदल दिया.

मैनकेडिंग पर अश्विन का मजाक

इस सीजन की शुरुआत में ही अश्विन ने राजस्थान के जॉस बटलर को 'मैनकेडिंग' आउट किया था, जिस पर बहुत विवाद हुआ था. एक बार फिर अश्विन को ऐसा करता देख बैंगलोर के फास्ट बॉलर डेल स्टेन ने ट्वीट करते हुए अश्विन ओर तंज कसा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×