इंडियम प्रीमियर लीग-12 में एक बार फिर 'मैनकेडिंग' चर्चा में आ गया. कारण बने रविचंद्रन अश्विन. दिल्ली के खिलाफ शनिवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में हुए 37वें मैच में अश्विन ने शिखर धवन को 'मैनकेडिंग' आउट करने की कोशिश की. हालांकि, वो इसमें सफल नहीं हुए और धवन ने इसका अलग अंदाज में जवाब दिया.
क्या हुआ धवन और अश्विन के बीच?
पंजाब के 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने अच्छी शरुआत की. दूसरे विकेट के लिए धवन और श्रेयस की जोड़ी मजबूत दिख रही थी. ऐसे में 13वें ओवर में बॉलिंग करने आए अश्विन विकेट की तलाश में थे. इसी दौरान गेंद डालने के लिए अपने रन-अप पर आते ही रुक गए.
इससे पहले कि अश्विन एक बार फिर ‘मैनकेडिंग’ दोहरा पाते, धवन पहले से ही अपनी क्रीज के अंदर मौजूद थे. इसके बाद अश्विन की अगली बॉल से पहले धवन ‘मैनकेडिंग’ का मज़ाक उड़ाते हुए क्रीज के पास ‘डांस’ करने लगे.
विराट ने भी बनाया था मजाक
शुक्रवार को ऐसा ही नजारा RCB और KKR के मैच के दौरान भी दिख था, जब नरैण गेंद डालने से पहले रुक गए और फिर विराट कोहली ने पूरी स्थिति को मजाक में बदल दिया.
‘मैनकेडिंग’ पर अश्विन का मजाक
इस सीजन की शुरुआत में ही अश्विन ने राजस्थान के जॉस बटलर को 'मैनकेडिंग' आउट किया था, जिस पर बहुत विवाद हुआ था. एक बार फिर अश्विन को ऐसा करता देख बैंगलोर के फास्ट बॉलर डेल स्टेन ने ट्वीट करते हुए अश्विन ओर तंज कसा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)