इंडियन प्रीमियर लीग-10 का 57वां मैच राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के लिए खास रहा, क्योंकि इस मैच में जीत के साथ ही टीम फाइनल में पहुंच गई. इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद आईपीएल-10 की शुरुआत में ही लगाई जा रही थी. महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन की नाबाद पारी खेली.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ चल रहे पहले क्वालिफायर में के 13वें ओवर तक पुणे की टीम का स्कोर 89-3 था. टीम के रन लगभग 7 रन प्रति ओवर के दर से बन रहे थे. पुणे के टॉप ऑर्डर के पवेलियन लौटने के बाद ऐसा लग रहा था कि टीम 150 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.
देखिए माही की दमदार पारी की एक झलक:
18वें ओवर के बाद पुणे का स्कोर 121-3 था. टीम के लिए राहत की बात ये थी कि क्रीज पर धोनी और मनोज तिवारी मौजूद थे. दोनों ने मिलकर 19वें ओवर में 26 रन जोड़े. आखिरी ओवर में धोनी ने 2 छक्कों की मदद से14 रन बनाकर टीम के स्कोर को 162 तक पहुंचा दिया.
कप्तान विराट कोहली के लिए भी ये मैच काफी खास रहा. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में अच्छी फॉर्म में नजर आए. ये विराट के लिए ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी राहत की बात रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)