एम एस धोनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ मैच विनर कहा जाता है. न जाने कितने मैचों में धोनी ने भारत को अपने दम पर जीत दिलाई है. लक्ष्य का पीछा करना हो या फिर बड़ा स्कोर खड़ा करना हो, आखिरी के ओवरों में धोनी का जादू आम बात थी. भारत की जीत और हार के बीच धोनी का विकेट सबसे अहम पहलू रहता था.
लेकिन, हालिया वक्त में धोनी के करिश्मे कम हुए हैं. ऐसा लगता है जैसे धोनी में अब पहले जैसी बात नहीं रही. धोनी मैच फिनिश नहीं कर पा रहे हैं और भारत को उनके क्रीज पर आखिर तक रहने के बावजूद हार नसीब हो रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा वनडे में भी यही हुआ. धोनी अपने करियर की सबसे धीमी हाफ सेंचुरी बनाते हुए टीम इंडिया को लक्ष्य के करीब तो ले गए लेकिन एन वक्त पर आउट हो गए.
आइए जानते हैं वो कौन-कौन से मौके रहे जब धोनी भारत को जीत नहीं दिला पाए...
भारत Vs द. अफ्रीका- कानपुर वनडे, 2015
आखिरी 10 ओवरों में 90 रनों की जरूरत थी जब धोनी द. अफ्रीका के खिलाफ कानपुर वनडे में बल्लेबाजी करने उतरे. धोनी ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए लेकिन जीत का आखिरी दांव नहीं लगा पाए. कगिसो रबादा के आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी लेकिन चौथी गेंद पर धोनी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए और भारत 5 रनों से मैच हार गया.
भारत Vs जिम्बाब्वे- हरारे T20, 2016
आखिरी 46 गेंदों पर भारत को 81 रनों की जरूरत थी जब धोनी बल्लेबाजी करने आए. पहले मनीष पांडे और फिर अक्षर पटेल के साथ वो भारत को लक्ष्य के करीब ले गए. आखिरी ओवर में भारत को 8 रनों की जरूरत थी और युवा गेंदबाज नेविल मदजीवा के सामने थे एम एस धोनी. आपको जानकर हैरानी होगी कि धोनी ने आखिरी ओवर की 3 गेंदों का सामना किया लेकिन एक बार भी गेंद को बाउंड्री पार नहीं भेज पाए. उस मैच में धोनी (17 गेंदों में 19* रन) के नॉट आउट रहने के बावजूद भारत 2 रनों से मैच हार गया.
भारत Vs वेस्टइंडीज- फ्लोरिडा T20, 2016
ये मैच तो बिल्कुल ही दिल तोड़ देने वाला था. इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 20 ओवर में 245/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया. धोनी क्रीज पर आए तो भारत को 49 गेंदों में 109 रनों की दरकार थी. केएल राहुल और धोनी ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए भारत को लक्ष्य के बेहद करीब ला दिया. आखिरी ओवर में 8 रनों की दरकार थी, गेंदबाज थे ड्वेन ब्रावो.
आखिरी गेंद पर भारत को 2 रन चाहिए थे लेकिन चैंपियन गेंदबाज ब्रावो ने धोनी को कैच आउट करा दिया और भारत के हलक से जीत छीन ली. धोनी ने इस मैच में 25 गेंद में 43 रन तो बनाए लेकिन फिर से मैच फिनिश नहीं कर पाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)