फीफा वर्ल्ड कप 2018 का बादशाह फ्रांस बन चुका है. फ्रांस ने लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक और नाटकीय मैच में पहली बार विश्व कप का फाइनल खेल रही क्रोएशिया को 4-2 से शिकस्त दी. फ्रांस 20 साल बाद वर्ल्ड फुटबाल का सरताज बनने में सफल रहा है.
फ्रांस की टीम 1998 में पहली बार अपने घर में खेले गए वर्ल्ड कप में फाइनल खेली थी और जीतने में कामयाब रही थी. इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई थी.
भले ही फ्रांस ने फाइनल का मुकाबला जीत लिया हो, लेकिन गोल्डन बूट पर किसी और का ही कब्जा रहा. वहीं इस खेल ने दुनिया को पांच नए स्टार खिलाड़ी भी दिए. दुनिया रोनाल्डो, नेमार, मेसी जैसे दिग्गजों की दीवानी हो, लेकिन इस बार ये बड़े नाम बड़ा कारनामा नहीं कर पाए. आइए आपको मिलवाते हैं इस फीफा वर्ल्ड कप के पांच स्टार खिलाड़ी से.
गोल्डन बूट अवार्ड
भले ही इंग्लैंड की टीम फाइनल में ना पहुंच पाई हो, लेकिन उनकी टीम चौथे नंबर पर जरूर रही. साथ ही इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने गोल्डन बूट पर भी कब्जा जमाया. गोल्डन बूट उस खिलाड़ी को मिलता है जिसने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल दागे हों. हैरी केन ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 गोल किए हैं, जिसमें उन्होंने 3 गोल पेनल्टी के जरिए किए. उन्होंने पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के ग्रीजमान और एमबाप्पे जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ा.
बेस्ट गोलकीपर बेल्जियम के पास
बेल्जियम के गोलकीपर थैबॉट कोर्टोइस को वर्ल्ड कप का बेस्ट गोलकीपर चुना गया. उन्हें गोल्डन ग्लव अवॉर्ड दिया गया. बेल्जियम के इस गोलकीपर ने इस वर्ल्ड कप में कुल 27 गोल बचाए. बेल्जियम की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. उसने इंग्लैंड को मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया.
क्रोएशिया हारी, लेकिन दिल जीता- लुका मॉडरिच बने बेस्ट प्लेयर
फ्रांस के हाथों फाइनल गंवाने वाली क्रोएशिया के कप्तान लुका मॉडरिच को फीफा वर्ल्ड कप 2018 का बेस्ट प्लेयर चुना गया. उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड से नवाजा गया. मोड्रिच ने टूर्नामेंट के सात मैचों में तीन गोल किए.
चैंपियन फ्रांस के पास है बेस्ट प्लेयर
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का बेस्ट यंग प्लेयर का अवॉर्ड फ्रांस के किलियन एमबाप्पे को दिया गया. एमबाप्पे ने टूर्नामेंट में 3 गोल किए और वो वर्ल्ड कप फाइनल में पेले के बाद दूसरे सबसे युवा गोल करने वाले खिलाड़ी बने.
मैन ऑफ द मैच- एंटनी ग्रीजमैन
वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच एंटनी ग्रीजमैन को चुना गया. ग्रीजमैन ने फाइनल मैच में दो गोल दागे और टीम की जीत पक्की कर दी. ग्रीजमैन ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी रहे. उन्होंने इस चार गोल दागे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)