ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉफी विवाद के बाद मैदान पर हार्दिक पांड्या,‘सुपरमैन’ बनकर लपका कैच

हार्दिक पांड्या का ये कैच सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच तीसरा वनडे बे-ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-XI में कुछ बदलाव किए. बैन के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को प्लेइंग-XI में जगह दी गई. पांड्या को ऑलराउंडर विजय शंकर के स्थान पर टीम इंडिया में लाया गया और हार्दिक ने टीम में आते ही ‘कुंग-फू पांडा’ की तरह कमाल कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पांड्या की फिटनेस का लेवल तो हम सब जानते ही हैं. वो जितने शानदार हिटर हैं उतने ही शानदार गेंदबाज और कमाल के फील्डर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर खुद कप्तान विराट कोहली भी हैरान हो गए. उनका ये कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उन्होंने डाइव मारकर एक हाथ से ही कैच लपका और पूरा स्टेडियम हक्का-बक्का रह गया.

16 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 59 रन था. केन विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर थे. ऐसा लग रहा था कि दोनों मिलकर बड़ा स्कोर खड़ा कर देंगे लेकिन युजवेंद्र चहल की एक गेंद पर विलियमसन ने फ्लिक किया और मिडविकेट पर खड़े हार्दिक पांड्या ने हवा में उड़कर शानदार कैच लिया. विलियमसन 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पांड्या के इस कैच को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया. लोगों ने पांड्या की काफी तारीफ की.

सिर्फ ये शानदार कैच ही नहीं, हार्दिक पांड्या ने अपने कमबैक वनडे में गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया. पांड्या ने अपने कोटे के 10 ओवर में 45 रन देकर दो अहम विकेट झटके.

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. मेहमान टीम की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी. अगर भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर लेती है तो वह 10 साल बाद न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज जीतेगी. इससे पहले भारत ने साल 2009 में धोनी की कप्तानी में न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीती थी. तीसरे वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×