ADVERTISEMENTREMOVE AD

हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: जापान को 6-0 से हरा सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में कोरिया के खिलाफ ड्रा खेलकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने रविवार, 19 दिसंबर को अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में जापान पर 6-0 से जीत के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2021 (Hockey Asian Champions Trophy) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में कोरिया के खिलाफ ड्रा खेलकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की थी. आखिरी मैच में भारत ने जापान को 6-0 से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान को हराकर 10 अंकों के साथ ग्रुप स्टैंडिंग के टॉप पर है. यह भारत की लगातार तीसरी जीत थी. मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने कोरिया को ड्रा पर रोके रखा और बांग्लादेश को 9-0 से हरा दिया, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी मात देकर आसानी से जापानी चुनौती पर काबू पा लिया.

प्रमुख जीत भारत के लिए एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन होगी क्योंकि वे बहुत आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट के अंत में प्रवेश करेंगे. भारत ने जापान को मैच के दौरान हर विभाग में पीछे छोड़ दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×