ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद ने पंजाब को 26 रन से रौंदा: बेहद आसान लगी जीत

इस जीत से हैदराबाद के नौ मैचों में 11 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की टीम के आठ मैचों में छह ही अंक हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग-10 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 रन से मैच को अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 208 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में पंजाब की टीम 181 रन बना पाई.

शिखर धवन, केन विलियमसन और कप्तान डेविड वार्नर के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन ही हैदराबाद की जीत का मंत्र रहा.

हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल ने 36 जबकि आशीष नेहरा ने 42 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए. पर्पल कैप धारक भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके. लेग स्पिनर राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर एक विकेट अपनी झोली में डाला. सनराइजर्स की मौजूदा सत्र में विरोधी के मैदान पर यह पहली जीत है.

इस जीत से हैदराबाद के नौ मैचों में 11 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब की टीम के आठ मैचों में छह ही अंक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं चला मार्श का जादू

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई किंग्स इलेवन पंजाब ने तेज शुरुआत की. लेकिन दोनों ओपनर मार्टिंन गप्टिल(23) और मनन वोहरा(3) टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. 2 विकेट गिरने के बाद टीम पर प्रेशर नजर आ रहा था. और इसका फायदा सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरे विकेट कप्तान ग्लेन मैक्सवैल के रूप में मिला. इसी के साथ पंजाब ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 59 रन बनाए.

शॉन मार्श ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और टीम के जीतने की उम्मीद को बरकरार रखा. लेकिन मार्स को किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और पहले मॉर्गन(26) और फिर रिद्धिमान साहा(2) पवेलियन की ओर चलते बने.

चौथे विकेट के लिए शॉन मार्श और इयन मॉर्गन ने 48 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी की.

शानदार बल्लेबाजी कर रहे मार्श(84) को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया और इस विकेट के बाद टीम का स्कोर 6 विकेट पर 144 रन रहा. टीम को अच्छी साझेदारी नहीं मिली और पंजाब को ये मैच गंवाना पड़ा.

0

धवन ने हैदराबाद को पहुंचाया शिखर पर

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने तेज शुरुआत के साथ 6 ओवरों में 60 रन बना लिए थे. डेविड वॉर्नर और शिखर धवन की जोड़ी ने शानदार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. धवन ने 31 गेंदों में और वॉर्नर ने 25 गेंदों में अर्धशतक लगाए. लेकिन वॉर्नर अपनी पारी को ज्यादा आगे तक नहीं ले जा पाए और 10वें ओवर में कप्तान ग्लेन मैक्सवैल का शिकार हो गए.

वॉर्नर और धवन ने 60 गेंदों में 107 रन की शानदार साझेदारी की.

तीसरे नंबर पर आए केन विलियम्सन का साथ धवन को खूब मिला. धवन गेंदबाजों पर लगातार अटैक करते रहे लेकिन 15वें ओवर में मोहित शर्मा की गेंद पर उनकी 48 गेंदों पर 77 रन की पारी का अंत हुआ. उस समय टीम का स्कोर 147 रन था.

युवराज आए लेकिन सिर्फ 15 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए.

आखिरी ओवर में विलियमसन ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और हैदराबाद ने पंजाब को 208 रन चुनौती दी.

आईपीएल से जुड़ी हर एक खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×