ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट, सचिन, सहवाग समेत तमाम क्रिकेटरों ने किया देश को सलाम

वेस्टइंडीज से टीम इंडिया ने पोस्ट किया वीडियो 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे देश के लोगों को टीम इंडिया ने भी खास अंदाज में बधाई दी है. ये बधाई ट्विटर पर अपलोड किए गए एक वीडियो की शक्ल में है. भारत की क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है जहां उसे अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना बाकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव और कोच रवि शास्त्री देशवासियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

कोहली ने स्वतंत्रता दिवस को ‘देश के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक’ बताया जबकि जाधव ने भारतीय प्रशंसकों को मराठी में बधाई दी. ‘जय हिंद’ के नारे के साथ ये वीडियो खत्म हो रहा है.

मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई में खास संदेश दिया. उन्होंने बच्चों के विकास पर जोर देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा:

दुनिया भर के सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. 72 वर्षों में हमने जो हासिल किया है, उस पर हमें गर्व है. बचपन को विकसित करने से हम अपने राष्ट्र को स्वस्थ, धनी और आने वाली पीढ़ियों के लिए खुश रख सकते हैं.

‘मुलतान के सुलतान’ यानी वीरेंद्र सहवाग ने तिरंगे को सलाम करते हुए अपना एक फोटो पोस्ट किया. सहवाग ने लिखा:

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है.

0

ओपनर शिखर धवन ने आजादी के दिन पर स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया.

वेस्टइंडीज दौरे में भारतीय टीम में शामिल केएल राहुल ने भी अपने बधाई संदेश में देश की नुमाइंदगी करने को बेहतरीन अहसास बताया.

फिलहाल वेस्टइंडीज में खेल रही भारत की टीम टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. दोनों टीमें अब 22 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत यह सीरीज खेली जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×