ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली की आज की जीत, तोड़ देगी धोनी का ये रिकॉर्ड 

क्या कोहली कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी को पीछे छोड़ देंगे?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट फैन के मन में आज एक सवाल बार- बार उठ रहा होगा? क्या टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे? क्या कोहली कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी को पीछे छोड़ देंगे?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले ही 3-0 से सीरीज अपने कब्जे में कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन जीत की आदत लग चुकी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजर आज के मैच में धोनी के उस रिकॉर्ड पर है, जिसे धोनी ने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 के बीच बनाया था. जी हां धोनी ने बतौर कप्तान टीम इंडिया को लगातार 9 वनडे मैचों में जीत दिलाई थी.

कोहली के कप्तानी में भारत अब तक लगातार 9 मैच जीत चुकी है. तो ऐसे में चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया चौथा मैच भी जीत लेती है, तो कोहली वनडे मैचों में कप्तान के तौर पर लगातार 10 जीत हासिल करके धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

इससे पहले कोहली ने इंदौर में खेले गए मैच में कप्तान के तौर पर धोनी के लगातार 9 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. कोहली का लगातार जीत का सिलसिला इसी साल छह जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुआ था, जो अभी तक कायम है.

कब से नहीं हारी है टीम इंडिया?

भारत आखिरी बार जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज से एंटिगा में 11 रनों से हारा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ये साल काफी खराब रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 26 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी. तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत का मुंह नहीं देखा है.

किन-किन टीमों ने लगातार जीता है 10 मैच

सबसे ज्यादा बार लगातार 10 वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार लगातार 10 मैच जीतें हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 5 बार ये कारनामा कर दिखाया है. लगातार दस वनडे जीतने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड एक बार बना चुका है. वहीं इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका दो-दो बार यह कमाल कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×