ADVERTISEMENTREMOVE AD

एडिलेड वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, कोहली ‘मैन ऑफ द मैच’

भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एडिलेड वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 299 रनों की चुनौती रखी थी. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को चार गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. कप्तान विराट कोहली (104) को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है. इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है.

मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. टीम इंडिया ने 299 का लक्ष्य 49.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत के बाद दिनेश कार्तिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Dinesh Karthik addresses press conference after India beat Australia in second ODI.

Posted by The Quint on Tuesday, January 15, 2019
0

कोहली और धोनी रहे हीरो

भारत की इस जीत के लिए हीरो कप्तान विराट कोहली (104) और अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 55) रहे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की तरफ बढ़ाया.

कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 112 गेंदों का सामना किया. पांच चौके और दो छक्के लगाए. धोनी ने 54 गेंदों का सामना किया और दो छक्के लगाए. उनके साथ दिनेश कार्तिक 25 रन बनाकर नाबाद रहे.

मार्श ने 131 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली

ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श ने शानदार शतक जमाया. मार्श ने 123 गेंदों पर 131 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. मार्श ने 106.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 11 चौके और 3 छक्के लगाए.

मार्श के अलावा निचले क्रम में ‘बिग-शो’ के नाम से मशहूर ग्लेन मैक्सवेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. मैक्सवेल अपने अर्धशतक से तो चूक गए लेकिन उन्होंने 37 गेंद में 48 रन ठोक डाले. मैक्सवेल ने अपनी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया. मार्श और मैक्सवेल के बीच छठे विकेट के लिए 94 रनों की तेज साझेदारी हुई जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस बड़े स्कोर तक पहुंच पाया.

भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है.
अपना शतक पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शॉन मार्श
(फोटो: Cricket Australia)

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर 4 विकेट झटके. भुवी के अलावा मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए तो वहीं जडेजा को एक विकेट मिला.

भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है.
भुवनेश्वर कुमार ने एडिलेड वनडे में 4 विकेट झटके
(फोटो: BCCI)

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के स्थान पर कोहली ने मोहम्मद सिराज को डेब्यू करने का मौका दिया.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया.

टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, दिनेश काíतक, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल, नाथन लॉयन, पीटर सिडल, झाए रिचर्डसन, जेसन बेहेरेनडॉर्फ.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×