ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली के इन 5 योद्धाओं की बदौलत AUS को उन्हीं के घर में चटाई धूल 

इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में धूल चटाई है. इतिहास में पहली बार कोई भारतीय कप्तान पोडियम पर खड़ा होकर ट्रॉफी हाथ में ले रहा है. 1947-48 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार कंगारुओं की धरती पर टेस्ट सीरीज खेली थी लेकिन जीत कभी नहीं पाए. या तो हमेशा करारी हार मिली या फिर मुकाबला ड्रॉ रहा. लेकिन इस बार इस युवा टीम ने कंगारु किला भेद दिया या यूं कहें तहस-नहस कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैसे तो इस ऐतिहासिक जीत का क्रेडिट पूरी टीम इंडिया को है लेकिन फिर भी हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच रणयोद्धाओं के नाम जिनका इस सीरीज में सबसे ज्यादा इम्पैक्ट रहा. इन पांच खिलाड़ियों ने इस सीरीज जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई.

0

1. चेतेश्वर पुजारा

इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराई है
सिडनी टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने खेली 193 रनों की पारी
(फोटो: AP)

इस खिलाड़ी के बिना अब टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में कोई गुजारा नहीं है. इस पूरी सीरीज में पुजारा ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया है. चेतेश्वर पुजारा को सीरीज में उनकी कमाल की बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. पुजारा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. चारों मैचों में उनके बल्ले से रन निकले हैं. पुजारा ने 4 मैचों की 7 पारियों में 74.42 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 521 रन बनाए. पुजारा ने सीरीज में 3 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया.

2. जसप्रीत बुमराह

इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराई है
शॉन मार्श को आउट करने के बाद जसप्रीत बुमराह
(फोटो: AP)

जसप्रीत बुमराह ने गेंद से इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने सीरीज में नेथन लॉयन के साथ सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए लेकिन औसत के हिसाब से बुमराह बहुत आगे रहे. बुमराह ने 4 मैचों में सिर्फ 17 की औसत से 21 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका बेस्ट 33/6 रहा. मेलबर्न टेस्ट जितवाने में उनका सबसे अहम योगदान रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. मोहम्मद शमी

इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराई है
मोहम्मद शमी ने उस्मान ख्वाजा को एलबीडब्ल्यू आउट किया
(फोटो: BCCI)

तेज गेंदबाज शमी ने भी इस सीरीज में अपनी गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब छकाया. एडिलेड टेस्ट से लेकर सिडनी तक हरएक अहम मौकों पर शमी ने भारत को विकेट दिलाए. सीरीज में उन्होंने कई बार ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक होती साझेदारियों को तोड़ा और पुरानी गेंद से तो उनका प्रदर्शन गजब का रहा. शमी इस सीरीज में तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने बुमराह को जमकर सपोर्ट किया और एक छोर पर दबाव बनाए रखा. शमी को इस सीरीज में 4 टेस्ट में 26.18 की औसत से 16 विकेट मिले. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 6 विकेट रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. मयंक अग्रवाल

इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराई है
फिफ्टी पूरी करने के बाद मयंक अग्रवाल
(फोटो: AP)

सीरीज में टीम इंडिया की वापसी का श्रेय इस खिलाड़ी को जाता है. मयंक अग्रवाल को पृथ्वी शॉ के चोटिल होने के बाद आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया और तीसरे टेस्ट में सीधा बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ओपनिंग के लिए उतार दिया. इस खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहली पारी में ही लोहा मनवाया और 76 रनों की ठोस पारी खेली. सिर्फ इतना ही नहीं मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में वो भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर(42 रन) थे. एक तरह से भारत के ओपनिंग स्लॉट को लेकर चल रही दिक्कतों के बीच मयंक अग्रवाल एक स्टार की तरह उभरे. उन्होंने सीरीज में 2 टेस्ट में 65 की औसत से 195 रन बनाए और इस दौरान दो अर्धशतक भी जमाए. इसके अलावा अग्रवाल ने शॉर्ट लेग पर खड़े होकर कई शानदार कैच लपके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. विराट कोहली

इतिहास में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज हराई है

टीम सीरीज जीते और कप्तान की बात न हो, ये तो हो ही नहीं सकता. विराट कोहली ने इस सीरीज में बल्लेबाजी में तो वो कमाल नहीं दिखाया लेकिन उनकी कप्तानी ने खूब वाहवाही लूटी. कोहली ने अहम मौकों पर कई बड़े फैसले किए. चाहे मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन न खिलाकर लीड बड़ी करने का सफल फैसला हो या फिर सिडनी टेस्ट में कुलदीप को टीम में खिलाने का फैसला. कोहली इस सीरीज में हर कदम पर एक सफल लीडर नजर आए. उनकी आक्रामकता ने भी खूब वाहवाही लूटी. साथ ही इस सीरीज में किस्मत भी उनपर मेहरबान रही जो उन्होंने तीन टॉस जीते. बल्लेबाजी की बात करें तो कोहली ने 40.28 की औसत से 282 रन बनाए. इस दौरान एक शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×