भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का दूसरा और अखिरी टेस्ट मैच आज से शुरू हो रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. टेस्ट इतिहास का यह 12वां और पिंक बॉल से खेले जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. दोनों टीमें पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने उतर रही हैं.
अपने पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.
कब और कहां देखें IND vs BAN 2nd Test Match?
- कितने बजे?- भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के आखिरी टेस्ट दोपहर के एक बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 12.30 बजे होगा.
- कहां होगा मैच?- ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.
- कैसे देखें Live?- ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों में देखा जा सकता है.
- Online Streaming?- मैच की Live Online Streaming HotStar.com और Jio TV पर देखी जा सकती है.
भारत और बांग्लादेश की संभावित टेस्ट स्क्वॉड
भारत : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रवि चंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव.
बांग्लादेश : लिटन दास, इमरुल काएस, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्ला (कप्तान), मोसदक हुसैन, शादमान इस्लाम, मेंहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, एल-अमिन हुसैन और मुश्फिजुर रहमान.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)