ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvENG: विराट के लिए 3 बड़ी दिक्कत, पहले टेस्ट में कैसी होगी टीम?

विराट कोहली के लिए इस टेस्ट मैच में मुसीबत है तो सही प्लेइंग-11 को चुनना

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का इंतजार खत्म हो गया है. बस कुछ ही घंटों बाद मैदान पर एक्शन देखने को मिलेगा. दुनिया भर के टेस्ट क्रिकेट फैंस इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे. इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 टेस्ट मैच खेलेंगी. इससे पहले टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली थी जबकि वनडे सीरीज पर इंग्लैंड ने कब्जा किया था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के लिए ये पहली मुश्किल टेस्ट सीरीज है. इंग्लैंड की टीम अपनी पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब है. ये अलग बात है कि कागजों पर भारतीय टीम ज्यादा दमदार है. आपको बता दें कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया इंग्लैंड के मुकाबले काफी मजबूत टीम है. भारतीय टीम पायदान में पहले नंबर पर है जबकि इंग्लिश टीम पांचवें नंबर पर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूं तो इस सीरीज के नतीजों का टीम इंडिया की रैंकिंग पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. बावजूद इसके उसे दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम की तरह प्रदर्शन करना होगा. विराट कोहली के लिए इस टेस्ट मैच में मुसीबत है तो सही प्लेइंग-11 को चुनना. संशय की ये स्थिति अगर एकाध खिलाड़ी को लेकर होती तो भी दिक्कत नहीं थी, ये दिक्कत 11 में से 3 खिलाड़ियों को लेकर है. प्लेइंग 11 को लेकर क्या है कोहली के सामने विराट चुनौती आइए समझते हैं?

पहली चुनौती है सलामी बल्लेबाज

इंग्लैंड के दौरे पर अभी तक शिखर धवन की फॉर्म खराब चल रही है. एसेक्स के खिलाफ खेले गए मैच में ये बात फिर से दिखी. शिखर प्रैक्टिस मैच की दोनों पारियों में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे. चिंता की बात ये है कि शिखर पहली पारी में पहली ही गेंद पर आउट हो गए और दूसरी पारी में तीसरी गेंद पर. इस तरह इतनी जल्दी उनका आउट होना दिखाता है कि वो ‘आउट ऑफ टच’ हैं. शिखर धवन वनडे सीरीज में भी अपने रंग में नहीं थे. तीनों ही वनडे मैच में उन्हें शानदार शुरूआत मिली थी लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए.

विराट कोहली के लिए इस टेस्ट मैच में मुसीबत है तो सही प्लेइंग-11 को चुनना

क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के जल्दी आउट होने पर टीम का दबाव में आना स्वाभाविक है. शिखर की मौजूदा फॉर्म विराट के इसी डर को बढ़ा रही है.

नंबर तीन पर राहुल या पुजारा?

विराट कोहली के लिए ये दूसरा मुश्किल फैसला है. केएल राहुल उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं. चेतेश्वर पुजारा भरोसेमंद हैं. प्रैक्टिस मैच में चेतेश्वर पुजारा के मुकाबले केएल राहुल ज्यादा बेहतर फॉर्म में दिखे. ये आंकड़े देखिए

स्नैपशॉट

* प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में पुजारा ने 1 जबकि केएल राहुल ने 58 रन बनाए

* दूसरी पारी में पुजारा ने 23 जबकि राहुल ने 36 रन बनाए

पुजारा को लेकर विराट कोहली की एक परेशानी उनका स्ट्राइक रेट भी रहा है. चेतेश्वर पुजारा जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक खेलते हैं. पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट में भले ही उन्हें सही ठहराया जाए लेकिन आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में क्रीज पर खड़े रहने की बजाए रन बनाने को ज्यादा महत्व दिया जाने लगा है. करीब दो साल पहले विराट कोहली ने इस बारे में पुजारा से बात भी की थी. उन्होंने पुजारा को समझाया था कि अगर टीम में रहना है तो उन्हें अपने स्ट्राइक रेट में सुधार करना होगा. दूसरी तरफ केएल राहुल के साथ ऐसी कोई परेशानी नहीं है. टीम मैनेजमेंट पहले ही इशारा कर चुका है कि टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी क्रम को लेकर फेरबदल किया जा सकता है.

विराट कोहली के लिए इस टेस्ट मैच में मुसीबत है तो सही प्लेइंग-11 को चुनना
चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल 
(फोटो: BCCI)

विकेट समझ आए तो चुनें सही ऑलराउंडर

ये पेंच भी दिलचस्प है. दरअसल भारतीय टीम में इस वक्त दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें ऑलराउंडर की श्रेणी में रखा जा सकता है. ये दो खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन. इन दोनों में फर्क ये है कि अश्विन स्पिन ऑलराउंडर हैं जबकि हार्दिक सीमिंग ऑलराउंडर. इन दोनों में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल करना ठीक रहेगा ये बात पिच के मिजाज पर निर्भर करती है. जिसका अंदाजा अभी पूरी तरह भारतीय टीम मैनेजमेंट को नहीं है.

विराट कोहली इन दोनों खिलाड़ियों की बैटिंग योग्यता से वाकिफ हैं. हार्दिक पांड्या एक जबकि आर अश्विन 4 टेस्ट शतक जमा चुके हैं. लोअर मिडिल ऑर्डर में इन दोनों ही खिलाड़ियों की बल्लेबाजी की अपनी अपनी उपयोगिता है. असली उपयोगिता इनकी गेंदबाजी को लेकर है. अगले कुछ घंटों में विराट कोहली को इन सभी सवालों का जवाब ढूंढना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×