न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 53 रन से जीत लिया है.
दिल्ली में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा था. इस विशाल स्कोर के आगे न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 149 रन ही बना सकी. इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
इससे पहले, रोहित शर्मा और शिखर धवन के 80-80 रनों के बदौलत टीम इंडिया 202 रनों का स्कोर हासिल किया था.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.
भारत की शानदार गेंदबाजी
- आशीष नेहरा ने 4 ओवर में दिए 29 रन
- यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में दिए 26 रन, 2 विकेट लिया
- भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में दिए 23 रन, 1 विकेट लिया
- जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में दिए 37 रन, 1 विकेट लिया
- अक्षर पटेल ने 4 ओवर में दिए 20 रन, 2 विकेट लिए
- हार्दिक पंड्या ने 1 ओवर में दिए 11 रन, 1 विकेट लिया
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से भारत के दो विकेट ईश सोढ़ी और एक विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया. सोढ़ी ने 4 ओवर गेंद फेंककर 25 रन दिए. वहीं मिशेल सैंटनर ने 30, ट्रेंट बोल्ट ने 49, टिम साउदी ने 44, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 38, कोलिन मुनरो ने 14 रन दिए.
न्यूजीलैंड से कोई टी20 नहीं जीत सका था भारत
इस मैच से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड को किसी टी20 मुकाबले में नहीं हरा पाई थी. यानी कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड जीरो था. पर इस मैच में भारत ने अपना दमखम दिखला दिया है.
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, कोलिन मुनरो.
ये भी पढ़ें- आशीष नेहरा: वाजपेयी जी के वक्त शुरू हुआ करियर मोदी युग में खत्म
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)