ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडोनेशिया ओपन: प्रणॉय और श्रीकांत का धमाल, सेमीफाइनल में बनाई जगह

प्रणॉय ने तो कमाल ही कर दिया है, ओलंपिक चैंपियन चेन लॉन्ग को बेहद रोमांचक मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय ने उलटफेर करते हुए शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

श्रीकांत और प्रणॉय दोनों ने पुरुष सिंगल्स में खेले गए अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैचों में जीत हासिल की. दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने अपने से तीन रैंक ऊंचे चीनी ताइपे के शटलर जु वेई वांग को 21-15,21-14 से मात दी और सेमीफाइनल में जगह बनाई तो वहीं दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने ओलंपिक चैंपियन और दुनिया के नंबर-8 खिलाड़ी चेन लॉन्ग को बेहद रोमांचक मैच में मात दी. प्रणॉय ने मुकाबला 21-18, 16-21, 21-19 से जीता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रणॉय का बड़ा उलटफेर

एच एस प्रणॉय ने इस टूर्नामेंट में दो बड़े उलफेर किए हैं. गुरुवार को प्रणॉय ने दुनिया के नंबर-3 मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग वी को हराया था. प्रणॉय ने वो मुकाबला 21-10,21-8 से आसानी से जीता था.

क्वॉर्टर फाइनल में प्रणॉय को चीनी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिली.चेन लॉन्ग के खिलाफ प्रणॉय का रिकॉर्ड 0-3 का था जिसे इस जीत के साथ उन्होंने 1-3 कर दिया है. पहले गेम में दोनों के बीच जबरदस्त रैलीस देखने को मिलीं. प्रणॉय ने 10-7 की बढ़त बना ली थी और फिर स्कोर 14-9 से 18-14 तक गया. लॉन्ग ने वापसी की और मुकाबला 18-20 तक ले आए लेकिन प्रणॉय ने दबाव को झेलते हुए पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया. दूसरे गेम में में लॉन्ग ने शानदार वापसी करते हुए प्रणॉय को कोई मौका नहीं दिया और 21-16 से जीत दर्ज की. आखिरी और निर्णायक गेम में जोरदार मुकाबला देखने को मिला और दोनों ही खिलाड़ियों के बीच नेक टू नेक फाइट देखने को मिली. आखिरी में लॉन्ग ने राइट साइड में एक गलती की और प्रणॉय को यादगार जीत हासिल हुई.

श्रीकांत और प्रणॉय अगर सेमीफाइनल मैच जीतने में कामयाब रहे, तो दोनों खिलाड़ी खिताबी मुकाबले के लिए एक-दूसरे के सामने होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×