रांची टेस्ट में जिस पल का सभी क्रिकेट फैंस को इंतजार था वो आ ही गया. भारतीय टेस्ट कप्तान कंधे की चोट से उबरकर बल्लेबाजी के लिए उतरे. विराट नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करने आए. जब विराट मैदान पर उतरे तो रांची स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उनका स्वागत करते हुए बहुत तेज शोर मचाया. हालांकि विराट लंबी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 6 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए.
इससे पहले तीसरे दिन का पहला सत्र पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. कल के स्कोर 120/1 से आगे खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने धीमे-धीमे स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ही बल्लेबाजों ने आसानी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का सामना किया. ओपनर मुरली विजय ने अपने करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया और दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई
लंच से पहले आखिरी ओवर में मुरली विजय अपना धैर्य खो बैठे और स्टीव ओकीफ की एक गेंद को मिड ऑन के ऊपर से मारने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए. विजय ने 82 रन की शानदार पारी खेली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)