ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

IPL 10 एलिमिनेटर: कोलकाता की जीत, पिछले चैंपियन हैदराबाद बाहर

कोलकाता और हैदराबाद में जो जीतेगा वो क्वॉलीफायर-2 में मुंबई से भिड़ेगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोलकाता की जीत, क्वलीफायर-2 में बनाई जगह

बारिश से प्रभावित मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद सनराइजर्स को हरा दिया है. डकवर्थ लुइस नियम के तहत कोलकाता को जीत के लिए 6 ओवर में 48 रन चाहिए थे, उन्होंने लक्ष्य को 4 गेंद रहते 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ केकेआर क्वॉलीफायर-2 में पहुंच गए हैं जहां उनका मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से होगा. ये मैच भी बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

1:09 AM , 18 May

रॉबिन उथप्पा आउट

मैच लगातार रोमांचक होता जा रहा है. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर उथप्पा आउट हो गए हैं. उथप्पा ने जॉर्डन की गेंद पर पुल किया और शॉट सीधा शिखर धवन के हाथों में जा गिरा.

कोलकाता : 1.1 ओवर में 12/3 (29 गेंद पर चाहिए 36 रन)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:04 AM , 18 May

पहला ओवर खत्म, कोलकाता का स्कोर 11/2

पठान के आउट होने के बाद कप्तान गौतम गंभीर क्रीज पर आए हैं और उन्होंने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पॉइंट पर एक शानदार चौका जड़ा

0
1:01 AM , 18 May

क्रिस लिन आउट

सिर्फ 48 रन का लक्ष्य बचा रही हैद को लगातार दो बड़ी सफलताएं मिली हैं. पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर छक्का खाने के बाद भुवनेश्वर कुमार ने तगड़ी वापसी की और क्रिस लिन को कीपर के हाथों कैच आउट करवाया और फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने अपने फॉले थ्रू में यूसुफ पठान को रन आउट कर दिया

12:55 AM , 18 May

मैच शुरू, कोलकाता को चाहिए 36 गेंद में 48 रन

बैंगलोर में बारिश बंद है और केकेआर को जीत के लिए चाहिए 36 गेंदों में 48 रन. ओपनिंग पर उतरे हैं क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 17 May 2017, 8:19 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×