ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोनी पर गांगुली का बड़ा बयान- T20 में अच्छे खिलाड़ी नहीं माही !

सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि एम एस धोनी ‘चैंपियन वनडे प्लेयर’ हैं लेकिन....

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि एम एस धोनी 'चैंपियन वनडे प्लेयर' हैं लेकिन, उन्हें शक है कि धोनी अब भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए ठीक हैं.

गांगुली ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा...

मैं श्योर नहीं हूं कि धोनी एक अच्छे टी-20 प्लेयर हैं. वो वनडे के चैंपियन प्लेयर हैं लेकिन, जब हम टी-20 बात करते हैं, तो वो पिछले 10 सालों में सिर्फ एक फिफ्टी लगा पाये हैं जो एक अच्छा रिकॉर्ड नहीं है.
सौरव गांगुली, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान
ADVERTISEMENTREMOVE AD


सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि एम एस धोनी ‘चैंपियन वनडे प्लेयर’ हैं लेकिन....
एम एस धोनी (फोटो: Facebook)

आपको बता दें कि धोनी का ये पहला आईपीएल है जिसमें वो कप्तानी नहीं कर रहे हैं. एक प्लेयर के तौर पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलते हुए धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. IPL 10 में 35 साल के धोनी तीन पारियों में 12 नॉट आउट, 5 और 11 रन के स्कोर ही बना पाये हैं. सभी फॉर्मेट में इंडिया के सबसे सफल कप्तान इस बार फैंस के उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं.

हालांकि गांगुली ने कहा कि धोनी एक बेहतरीन वनडे प्लेयर हैं. गांगुली ने कहा 'मैं चैपिंयस ट्रॉफी के लिए धोनी का चयन करता लेकिन उससे पहले उन्हें रन बनाने पड़ते'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का भी ये मानना है कि धोनी के लिए रन बनाने का यह सही समय है. माइकल क्लार्क ने कहा कि धोनी को अपने लिए रन बनाने चाहिए. वो प्रोफेशनल हैं, उन्हें करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×