ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10 : जीत की तलाश में दिल्ली, पुणे से आज मुकाबला

दोनों ही टीमों ने गंवाए हैं अपने पिछले मुकाबले

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बड़े बड़े बल्लेबाजों से सजी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स दिल्ली के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में पटरी पर उतरना चाहेगी. मुकाबला शाम 8 बजे से पुणे में शुरू होगा.

स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे टीम ने अब तक 2 मैचों में जीत और हार दोनों का स्वाद चखा है. अपने पहले मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस को नजदीकी मैच में हराया तो वहीं दूसरे मैच में उन्हें पंजाब से करारी हार मिली.

वहीं दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में आरसीबी को तगड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत नहीं पाए. आरसीबी को सिर्फ 157 रनों पर रोकने के बाद दिल्ली मैच जीतने की अच्छी पोजिशन में था लेकिन मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप शो ने उन्हें टार्गेट से 15 रन पहले ही रोक दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे के पास स्टार्स की भरमार

दोनों ही टीमों ने गंवाए हैं अपने पिछले मुकाबले
(फोटो : Twitter )

स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, एम एस धोनी और मनोज तिवारी. ये ऐसे नाम हैं जो पुणे के बल्लेबाजी क्रम की शोभा बढ़ाते हैं. अब तक इस सीजन स्मिथ , रहाणे और तिवारी ने रन बनाए हैं लेकिन पुणे के लिए धोनी और ओपनर मयंक अग्रवाल की फॉर्म चिंता का सबब हो सकती है.

पहले दो मुकाबलों में रहाणे ने 66 और 19 रनों की पारियां खेलीं तो वहीं 86 रनों की पारी के साथ स्मिथ पुणे की इकलौती जीत के सूत्रधार थे. ऑस्ट्रेलिया कप्तान हालांकि दूसरे मुकाबले में सिर्फ 26 रन ही जोड़ पाए. वहीं दूसरे मुकाबले में 2017 की नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी स्टोक्स और मनोज तिवारी ने अच्छी पारियां खेली थीं.

दोनों ही टीमों ने गंवाए हैं अपने पिछले मुकाबले
(फोटो : Twitter )

बल्लेबाजी में पुणे को कोई दिक्कत नजर नहीं आती लेकिन गेंदबाजी में वो अब तक काफी कमजोर दिखे हैं. अशोक डिंडा, डेनियल क्रिस्चन और बेन स्टोक्स नई गेंद के साथ काफी नॉर्मल से लगे. पुणे के लिए स्पिन गेंदबाजी में इमरान ताहिर ने कमाल किया है. जिन्होंने अब तक 2 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं.

0

दिल्ली में भी दम है!

दोनों ही टीमों ने गंवाए हैं अपने पिछले मुकाबले
(फोटो : Twitter )

अनुभवी जहीर खान की अगुवाई में दिल्ली ने पहले मैच में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अहम मौके पर वो मैच गंवा बैठे. गेंदबाजी में इस टीम के पास तुरुप के इक्के हैं. खुद जहीर ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए तो वहीं पैट कमिंस (1/29) और क्रिस मॉरिस (3/21) भी नई गेंद से काफी प्रभावी दिखे. स्पिन डिपार्टमेंट में शहबाज नदीम (1/13) भी पहले मैच में बहुत किफायती रहे.

दिल्ली के लिए दिक्कत है तो बल्लेबाजी. पहले मैच में आदित्य तारे, सैम बिलिंग्स, करुण नायर और संजू सैमसन सभी फ्लॉप रहे.

दोनों ही टीमों ने गंवाए हैं अपने पिछले मुकाबले
(फोटो: फेसबुक)

युवा ऋषभ पंत, जिन्होंने 36 गेंदों पर 57 रन बनाए मिडिल ऑर्डर में इकलौती होप दिखते हैं. निचले क्रम में ऑलराउंडर ब्रैथवेट और मॉरिस को भी अपना जलवा दिखाना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीमें :


राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स:
स्टीव स्मिथ, एम एस धोनी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, फाफ डुप्लेसी, उस्मान ख्वाजा, मनोज तिवारी, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चाहर, राहुल चाहर, डेनियल क्रिस्चन, अशोक डिंडा, लोकी फर्गसन, जसकरण सिंह, सौरभ कुमार, मिलिंद टंडन, जयदेव उनादकट, एडम जैंपा

दिल्ली डेयरडेविल्स:
जहीर खान, मोहम्मद शमी, शहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत, सीवी मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूश सिंह, एम अश्विन, अदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कॉरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगिसो रबादा, क्रिस मॉरिस, कार्लोस ब्रैथवेट, सैम बिलिंग्स

आईपीएल की और ज्यादा खबरों के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर क्लिक कीजिए.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×