ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2023: एक भाई इतिहास में सबसे महंगा तो दूसरा नहीं बिका- Auction की बड़ी बातें

IPL 2023 Auction पंजाब किंग्स ने IPL आक्सन में सैम करन पर बहाया पैसा.

छोटा
मध्यम
बड़ा

कोच्चि में जब आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) शुरू हुआ तो उसमें कुछ भी मिनी नहीं था. मुंबई से लखनऊ और पंजाब से चेन्नई, सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए दिल खोल कर बोली लगाई. एक नहीं, दो नहीं बल्कि आईपीएल के इतिहास के तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों की खरीद का रिकॉर्ड बना. दूसरी तरफ चार बार की चैंपियन चेन्नई को शायद एम एस धोनी का उत्तराधिकारी मिल गया. इतना ही नहीं ऐसी ऐसे बड़े नाम भी रहे जिनको कोई खरीददार नहीं मिला. आज की नीलामी में क्या कुछ हुआ, यह सब आपको यहां बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Auction 2023: धोनी का उत्तराधिकारी मिल गया?

माना जा रहा है कि चेन्नई को उसके सबसे बड़े तुरुप के इक्के- कप्तान माही का उत्तराधिकारी मिल गया है. संभवतः धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा और उनकी रुखसती के पहले चेन्नई को नया कप्तान चाहिए. जब चेन्नई ने 16.25 करोड़ देकर बेन स्टोक्स को खरीदा होगा तो उसके जेहन में ये समीकरण भी जरूर होगा.

इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स T20 फॉर्मेट के वो हरफनमौला खिलाड़ी है जिनपर आप किसी भी भूमिका में भरोसा कर सकते हैं. खास बात यह भी है कि वे कुछ समय तक पुणे टीम के लिए धोनी के साथ आईपीएल में शिरकत कर चुके हैं.

पिछले सीजन में चेन्नई ने कप्तान के रूप में रवींद्र जडेजा पर उस समय भरोसा जताया था जब धोनी सीजन की शुरुआत से दो दिन पहले इस भूमिका से पीछे हट गए थे. हालांकि CSK का यह दांव उल्टा पड़ गया और जडेजा पर कप्तानी का ऐसा दबाव आया कि वे खुद की फॉर्म से जूझ रहे थे. आखिरकार धोनी को कप्तानी फिर से संभालनी पड़ी थी और टीम नौवें नंबर पर रही.

0

IPL Auction 2023: 5 सबसे महंगे प्लयेर्स

फ्रेंचाइजियों के बीच ऑलराउंडर्स के लिए बड़ी-बड़ी बोलियां लगीं और 3 खिलाड़ियों- सैम करन, कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स ने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ते हुए सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में साइन कर लिया है. सैम करन का बेस प्राइस केवल 2 करोड़ रूपया था.

सैम करन को खरीदने में विफल रहने के बाद मुंबई ने कैमरून ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा. और जैसा कि हमने आपको बताया है बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में साइन किया, जिससे वह आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. साथ ही हैरी ब्रुक ने भी धूम मचा दी जब सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया.

IPL Auction 2023: अबतक के सभी सीजन में कौन-कौन का खिलाड़ी सबसे महंगा बिका?

  • 2008 में MS धोनी

  • 2009 में केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ

  • 2010 में शेन बॉन्ड और पोलार्ड

  • 2011 में गौतम गंभीर

  • 2012 में रविंद्र जडेजा

  • 2013 में ग्लेन मैक्सवेल

  • 2014 और 15 में युवराज सिंह

  • 2016 में शेन वाटसन

  • 2017 और 2018 में बेन स्टोक्स

  • 2019 में जयदेव उनादकट

  • 2020 में पैट कम्मिंस

  • 2021 में ईशान किशन

  • 2022 में सैम करन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Auction 2023:  किनको नहीं मिला खरीदार?

टी20 के पूर्व नंबर वन रैंकिंग के प्लेयर डेविड मलान को अनसोल्ड रहे हैं. साथ ही क्रिस जॉर्डन,दुशमंथा चमीरा, वरुण एरोन,जिमी नीशम और कुसल मेंडिस को भी खाली हाथ जाना पड़ा. वैसे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी सैम करन के बड़े भाई टॉम करन को भी कोई खरीददार नहीं मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×