ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुमराह को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से आराम, मोहम्मद सिराज लेंगे जगह

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 21 विकेट लेकर भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभायी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेहतरीन फार्म में चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला और उसके बाद के न्यूजीलैंड दौरे से विश्राम दिया गया है और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 21 विकेट लेकर भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभायी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘गेंदबाजों पर कार्यभार को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले पर्याप्त आराम देने का फैसला किया गया. मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे में उनके स्थान पर टीम में लिया गया है''

इसमें कहा गया है, ‘‘पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये टीम में शामिल किया गया है.'' केवल 12 महीने पहले टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बुमराह अब तीनों प्रारूपों में भारत के मुख्य गेंदबाज बन गये हैं. बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा की मौजूदगी वाले आक्रमण को भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज आक्रमण माना जा रहा है. कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में पहली जीत के बाद तेज गेंदबाजों के कार्यभार को व्यवस्थित करने पर जोर दिया था जिसके बाद बुमराह को विश्राम देने का फैसला किया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा जिसका पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीते टेस्ट सीरीज

अब तक का ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए बहुत सफल रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज में 1-1 से बराबर रहने के बाद टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. ये पहला मौका है जब किसी भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया हो.

---इनपुट भाषा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×