ADVERTISEMENTREMOVE AD

“जाधव हैं टीम के दूसरे स्पिनर”, तो क्या WC2019 में खेलेंगे 4 पेसर?

पांचवें वनडे में जीत के बाद रोहित शर्मा ने केदार जाधव की जमकर तारीफ की है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में टीम इंडिया ने जीत हासिल करने के बाद पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने हरएक डिपार्टमेंट में न्यूजीलैंड की टीम को चारों खाने चित किया. पांचवें वनडे में टीम इंडिया की जीत में केदार जाधव का अहम योगदान रहा. जाधव ने पहले बल्ले से (34 रन) और फिर गेंद से (1/34) अच्छा प्रदर्शन किया. बल्ले से जाधव क्या करने का माद्दा रखते हैं ये तो सभी को पता ही है लेकिन गेंद से भी अब वो कमाल कर रहे हैं. इस वक्त वो टीम इंडिया के लिए एक रेगुलर स्पिन बॉलिंग ऑपशन के रूप में उभर कर सामने आए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा को भी यही लगता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा ने पांचवां मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा...

“मैं उसे(जाधव) एक नियमित स्पिनर स्पिनर के तौर पर ही देखता हूं क्योंकि हर मैच में हम देखते हैं कि वो पांच, छह या सात ओवर फेंकते हैं और विकेट भी लेते हैं. कई बार हमने देखा है कि वो आते हैं और पार्टनरशिप तोड़ देते हैं. वो हमारी टीम को बैलेंस देते हैं. अगर हम चार सीम गेंदबाज खिलाते हैं और एक स्पिनर खिलाते हैं तो केदार जाधव हमारे लिए दूसरे लीड स्पिनर होंगे.”

रोहित शर्मा टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और टीम में उनकी राय बहुत मायने रखती है. ऐसे में अगर वो जाधव को दूसरे स्पिनर के तौर पर देख रहे हैं तो मुमकिन है कि 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया शुरुआत से ही चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरे.

पांचवें वनडे में जीत के बाद रोहित शर्मा ने केदार जाधव की जमकर तारीफ की है 
केदार जाधव हाल ही में वनडे में टीम  इंडिया के लिए एक बेहतरीन स्पिनिंग ऑप्शन साबित हुए हैं.
(फोटो: ICC)
जाधव ने अभी तक अपने खेले 54 वनडे में से 31 पारियों में बॉलिंग की. उन्होंने 31.56 की औसत से 25 विकेट लिए. इस बीच उनका इकॉनमी रेट(4.96) काफी अच्छा रहा है

4 सीमर्स के लिए ये हैं ऑप्शन

  • पहले ऑप्शन के तौर पर बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज चुने गए मोहम्मद शमी फ्रंट लाइन पर होंगे. चौथे सीमर के तौर पर हार्दिक पांड्या का साथ टीम इंडिया को मिलेगा.
  • अगर टीम इंडिया बल्लेबाजी में गहराई चाहती है तो ऑलराउंडर विजय शंकर बहुत अच्छा ऑप्शन हैं. ऐसी स्थिती में भुवनेश्वर और बुमराह नई गेंद संभालेंगे और फिर पांड्या और शंकर टीम इंडिया के लिए तीसरा और चौथा ऑप्शन रहेंगे.
अगर केदार जाधव को टीम इंडिया में दूसरे लीड स्पिनर के तौर पर खिलाया जाता है तो प्लेइंग-XI में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को ही जगह मिल पाएगी. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी एक मैच विनिंग कॉम्बीनेशन है.

ऐसे में टीम कॉम्बीनेशन के लिए विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट को खासी मशक्कत करनी होगी. लेकिन ये अच्छा भी है कि इतने सारे कॉम्बीनेशन का ऑप्शन आपको इंग्लैंड की धरती पर कभी भी रिसोर्स की कमी नहीं पड़ने देगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×