ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWG 2018: सिर्फ एक जीत और मैरी कॉम का पदक हो जाएगा पक्का

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मुक्केबाजों को बहुच अच्छा ड्रॉ मिला है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों को आज यहां काफी अच्छा ड्रॉ मिला जिसमें दिग्गज मुक्केबाज एम.सी मेरीकॉम को पदक जीतने के लिए महज एक मुकाबला जीतने की जरूरत पड़ेगी जबकि विकास कृष्णन को पुरूषों के प्री- क्वार्टरफाइनल्स में बाय मिली है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल को राहत देते हुए सीरिंज विवाद में मुक्केबाजी टीम के डॉक्टर अमोल पाटिल को फटकार लगाकर छोड़ दिया क्योंकि उन्हें थके हुए मुक्केबाजों को विटामिन इंजेक्शन देने के बाद सुइयां नष्ट नहीं करने का दोषी पाया गया.

मेरीकॉम आठ अप्रैल को48 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डन से भिड़ेंगी. पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में खेल रहीं मणिपुर की 35 वर्षीय खिलाड़ी एक ऐसे ड्रॉ में गोल्ड पदक की प्रबल दावेदार हैं जिसमें केवल आठ मुक्केबाज शामिल हैं. दूसरी तरफ विकास (75 किलोग्राम) ने अंतिम16 में जगह बना ली है क्योंकि उन्हें और युवा मुक्केबाज मनीष कौशिक(60 किलोग्राम) को बाय मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Touch me not 😀. I always enjoy my training session #gc2018

A post shared by Marykom (@mcmary.kom) on

पहले एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीत चुके सतीश कुमार (91 किलोग्राम से ज्यादा) को भी ड्रॉ छोटा होने की वजह से बाय मिली और वो क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. ग्लास्गो कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पिंकी जांगड़ा (51 किलोग्राम) भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं और 11 अप्रैल को इंग्लैंड की लीसा व्हाइटसाइड से मुकाबला करेंगी. इंडियन ओपन की गोल्ड मेडलिस्ट लवलीना बोर्गोहैन पहले दौर में बाय के जरिये क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली(69 किलोग्राम) अकेली भारतीय महिला मुक्केबाज हैं. वो क्वार्टरफाइनल में इंग्लैंड की सैंडी रायन से भिड़ेंगी.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मुक्केबाजों को बहुच अच्छा ड्रॉ मिला है
भारतीय बॉक्सर मनोज कुमार से गोल्ड मेडल की उम्मीद
(फोटो: PTI)  

पुरूष टीम के सबसे युवा सदस्य नमन तंवर (91 किलोग्राम) छह अप्रैल को अपने पहले मुकाबले में तंजानिया के हारूना म्हांदो से भिड़ेंगे. 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनोज कुमार (69 किलोग्राम) पांच अप्रैल को भारत के मुक्केबाजी अभियान की शुरूआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में नाइजीरिया के ओसिता उमेह के खिलाफ उतरेंगे. मुहम्मद हुस्सामुद्दीन (56 किलोग्राम) सात अप्रैल को वनुआतू के बो वारावारा से भिड़ेंगे जबकि गौरव सोलंकी नौ अप्रैल को घाना के अन्नंग अम्पियास से लोहा लेंगे. पूर्व विश्व एवं एशियाई विजेता एल सरिता देवी (60 किलोग्राम) किम्बरले गिटेंस से जबकि इंडियन ओपन में गोल्ड जीतने वाले अमित पंघाल(49 किलोग्राम) घाना के टेट सुलेमानू से भिड़ेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×