ADVERTISEMENTREMOVE AD

मयंक अग्रवाल करेंगे तीसरे टेस्ट में डेब्यू, राहुल-विजय टीम से बाहर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान हो गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-XI की घोषणा हो चुकी है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम इंडिया की घोषणा की . दूसरे टेस्ट मैच वाली टीम से केएल राहुल, मुरली विजय और तेज गेंदबाज उमेश यादव को बाहर कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मयंक अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लंबे समय से अपने मौके का इंतजार कर रहे मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में जगह दी गई है. मयंक अग्रवाल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे, हो सकता है कि उनके साथ हनुमा विहारी नजर आएं. इसके अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है.

इसके अलावा आर अश्विन को चोट की वजह से ही टीम में जगह नहीं दी गई है. अश्विन के पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव है जिसकी वजह से वो पर्थ टेस्ट में भी नहीं खेले थे.

ओपनिंग पर पूरी तरह से बदलाव

पहले दो टेस्ट में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मुरली विजय का सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. इस जोड़ी ने अभी तक सिर्फ एक अर्धशतकीय साझेदारी की. बल्ले से दोनों का ही प्रदर्शन निराशाजनक रहा. विदेशी जमीन पर इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा है. केएल राहुल ने तो फिर भी इंग्लैंड में एक शतक लगाया था लेकिन विजय तो गेंदबाजों के आगे टिक ही नहीं पा रहे हैं.

ऐसे में मयंक अग्रवाल जो काफी अर्से से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें मौका दिया जा रहा है. इसके अलावा अब पूरी संभावना है कि अब तक छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते आ रहे हनुमा विहारी से ओपनिंग कराई जाएगी.

तीसरे टेस्ट के लिए ये है टीम इंडिया- मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×