ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जुन तेंदुलकर में कितना दम, देखिए कैसा रहा है उनका अब तक का खेल?

अर्जुन को उनके टैलेंट के कारण चुना गया. MI में अर्जुन को बहुत सीखने को मिलेगा: जयवर्द्धने, कोच, मुंबई इंडियन्स

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में हुई आईपीएल-2021 की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर को मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में खरीद लिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और मुंबई ने उन्हें इसी बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया.

अर्जुन के मुंबई में जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना भी हुई. कई लोग इसे क्रिकेट में नेपोटिज्म बता रहें हैं तो कई लोग अर्जुन के सपोर्ट में भी हैं. किसी भी खिलाड़ी के टैलेंट को उसके पिछले प्रदर्शन के आधार पर आंका जा सकता हैं, जानते हैं क्रिकेट के मैदान में अब तक अर्जुन का सफर कैसा रहा

ADVERTISEMENTREMOVE AD


  • अर्जुन तेंदुलकर ने 22 जनवरी 2010 को पुणे में अंडर 13 टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेला था.

  • इसी के एक साल बाद नवंबर 2011 में अर्जुन ने अपने स्कूल की तरफ से खेलते हुए 22 गेंदों पर 8 विकेट लिए थे.

  • जून 2012 में अर्जुन ने अपने करियर का पहला शतक लगाया था. ये मैच अर्जुन ने खर जिमखाना के लिए खेला था.

  • हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर ने 73वें पुलिस आमंत्रण शील्‍ड क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में 31 गेंद में 77 रन की पारी खेली. पारी के दौरान तेंदुलकर ने पांच चौके और आठ छक्‍के लगाए.

  • अर्जुन ने अभी तक 2 टी-ट्वेंटी मैच खेले हैं. दोनों मैच में अर्जुन कुछ खास नहीं कर पाएं. इन मैच में केवल 3 रन ही बना सकें.

  • अर्जुन तेज गेंदबाज भी हैं. अपने करियर के 2 मैच में अर्जुन ने 33.50 के औसत के साथ 2 विकेट भी चटकाए हैं.

अर्जुन को खरीदने के पीछे मुंबई इंडियंस का क्या कहना है

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा, 'अर्जुन तेंदुलकर को टीम ने उनके टैलेंट के कारण चुना गया. मुंबई इंडियंस में अर्जुन को बहुत सीखने को मिलेगा. अर्जुन समय के साथ अपने खेल को और भी बेहतर बनाएंगे.'

मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर जहीर खान ने कहा, 'अर्जुन तेंदुलकर बहुत ही मेहनती हैं, वह काफी कुछ सीखना चाहते हैं, यह सबसे एक्साइटिंग बात है. सचिन तेंदुलकर का बेटा होने का एक्स्ट्रा प्रेशर उस पर हमेशा रहेगा, यह ऐसी चीज है, जिसके साथ उसे जीना होगा, टीम के माहौल से उसे मदद मिलेगी.'

हालांकि अर्जुन पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस की टीम के साथ ट्रेनिंग करते आ रहे थे. इसी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अर्जुन को मुंबई इंडियंस खरीद लेगी.

सोशल मीडिया पर अर्जुन के सपोर्ट में फरहान अख्तर ने कहा, "करियर की शुरुआत होने से पहले ही अर्जुन के उत्साह को कम मत करो. हम दोनों एक ही जिम में जाते हैं और मैंने देखा है कि अर्जुन अपनी फिटनेस पर कितनी मेहनत करते हैं."

अर्जुन की बहन सारा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने भाई का सपोर्ट किया है. सारा ने लिखा 'कोई भी तुमसे यह कामयाबी नहीं छीन सकता. यह बिल्कुल तुम्हारी है. मुझे तुम पर गर्व है.'

पढ़ें ये भी: Ind Vs Eng: मोटेरा में मुकाबले से पहले पुजारा की 'गुलाबी' परेशानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×