ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Eng: मोटेरा में मुकाबले से पहले पुजारा की 'गुलाबी' परेशानी

नई पिच पर अनुभव काम नहीं आएगा, खासकर तब जब आपके पास पिंक बॉल का सिर्फ एक टेस्ट का ही अनुभव हो: पुजारा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम को लेकर कहा है कि नए पिच पर टेस्ट अनुभव काम नहीं आएगा, खासकर तब जब आपके पास एक ही पिंक बॉल टेस्ट मैच हो.

नंबर 3 बल्लेबाज पुजारा ने कहा कि इस नई पिच पर गेंद के व्यवहार की भविष्यवाणी करना कठिन है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है. भारत का अब तक का यह तीसरा टेस्ट मैच होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुजारा ने शनिवार को मीडिया से कहा, "यहां तक कि मैंने कई टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन गुलाबी रंग के साथ भी मुझे उतना अनुभव नहीं है. मुझे नहीं लगता कि जब आप टेस्ट मैच में एक-एक मैच खेल रहे होते हैं, तो गुलाबी गेंद से एकतरफा खेल खेलते हैं."

उन्होंने कहा, "यह एक नया स्टेडियम है, एक नई पिच है. एक बार जब हम और ज्यादा मैच खेलते हैं, तो हमें पिच का पता चल जाएगा. टेस्ट शुरू होने से पहले हमारे पास अभी भी तीन-चार दिन हैं और उस दौरान बहुत कुछ बदल सकता है. गुलाबी गेंद के साथ मैच की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है."

पुजारा ने कहा, "हम गुलाबी गेंद से खेल रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले आकलन करना और जज करना मुश्किल है, क्योंकि आप कुछ की उम्मीद कर रहे हैं और यह गुलाबी गेंद के साथ कुछ और निकलता है. हम खिलाड़ियों के रूप में चीजों को सरल रखने और पिच की चिंता नहीं करने की कोशिश करेंगे."

पढ़ें ये भी: BJP का बांग्लादेशी नेता गिरफ्तार, उद्धव-पवार के ऐसे ही चार वार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×