अमेरिका के यूजीन में चल रहे 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) इवेंट में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 88.13 मीटर दूर भाला फेंका. नीरज चोपड़ा की जीत पर हरियाणा से लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. पानीपत में उनके पैतृक गांव खंडरा में परिवार वालों ने जमकर डांस किया और मिठाइयां बांटी.
पोते की जीत पर दादी का जबरदस्त डांस
नीरज के सिल्वर जीतने पर पानीपत में उत्सव जैसा माहौल दिखा. खंडरा में उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. बेटे की इस कामयाबी पर परिवार वालों ने लड्डू बांटे, तो वहीं पोते की जीत पर नीरज की दादी भी खुद को नहीं रोक पाईं और हरियाणवी लोक गीतों पर जमकर डांस किया.
बेटे की जीत पर पिता ने जताई खुशी
नीरज के पिता सतीश कुमार ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि अभी उसे देश के लिए गोल्ड भी लाना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें बहुत फक्र है, खुशी है कि हमारे बेटे ने देश का नाम रौशन किया है. आगे भी हमारी कोशिश रहेगी की वह इसी तरह देश के लिए मेडल जीते.
नीरज चोपड़ा अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. 2003 में जॉर्ज ने लॉन्ग जंप में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. नीरज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट भी हैं.
वहीं सुशील सारवान ने कहा कि नीरज ने आज सिल्वर मेडल जीतकर एक बार फिर अपना प्रभुत्व साबित किया है. देश के बेटे ने फिर देश का नाम रौशन किया है. नीरज चोपड़ा को देश का बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे दोस्त के बेटे ने देश का नाम ऊंचा किया है. मैं चाहूंगा कि वे आगे कॉमनवेल्थ में भी अच्छा प्रदर्शन करें.
'कड़ी मेहनत का मिला फल'
नीरज की मां सरोज देवी भी बेटे के सिल्वर जीतने पर बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि बेटे से 15 दिन पहले बात हुई थी. वे उस दौरान कड़ी मेहनत में जुटा हुआ था. अब बेटे को उसी कड़ी मेहनत का फल मिला है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पक्का यकीन था कि वह इस इवेंट में मेडल जीतेगा. चाहे वो सिल्वर हो या गोल्ड. इसकी काफी खुशी है.
नीरज की शादी को लेकर माता-पिता ने दिया ये जवाब
नीरज की शादी के सवाल पर पिता सतीश कुमार ने कहा कि अगले ओलंपिक के बाद इस बारे में सोचेंगे. अभी उनका पूरा फोकस ओलंपिक पर है. वहीं नीरज की मां ने कहा कि अभी बेटे की शादी का कोई प्लान नहीं है. अभी वो अपना खेल जारी रखेंगे.
बेटे की जीत से गदगद नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा कि वह अपने बेटे के अमेरिका से लौटने के बाद उनकी पसंदीदा डिश चूरमा खिलाएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)