ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका, सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड ने दौरा किया रद्द

न्यूजीलैंड की टीम 18 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही थी जिसमें 3 ODI और पांच T-20 खेलना तय था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) को एक बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड (NewZealad) सरकार के सुरक्षा अलर्ट (Security Threat) के बाद न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला किया है.

न्यूजीलैंड टीम को 17 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेलना था, उसके बाद उन्हें लाहौर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी थी.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा, "न्यूजीलैंड सरकार की ओर से पाकिस्तान में खतरे को देखते हुए और बोर्ड सुरक्षा सलाहकार की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि न्यूजीलैंड की टीम दौरा को आगे जारी नहीं रखेगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच से ठीक पहले दौरा रद्द क्यों?

दरअसल, न्यूजीलैंड की सरकार ने पाकिस्तान में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है. न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान गई थी. जिसमे पहला वनडे रावलपिंडी में आज ही शुरू होना था.

लेकिन न्यूजीलैंड सरकार के आगाह करने के बाद एक भी मैच के खेले बिना दौरा रद्द करने का फैसला लिया गया. अब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम को वापस बुलाने की तैयारी कर रहा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि,

"पकिस्तान में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों पर खतरे को देखते हुए सुरक्षा सलाहकारों की सलाह के बाद इस दौरे के साथ रहना मुश्किल है."

न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ डेविड व्हाइट ने कहा कि, "मैं समझता हूं कि यह PCB के लिए एक झटका होगा, जो शानदार मेजबान रहा है, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है और हमारा मानना ​​है कि यही आखिरी विकल्प है."

हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा खतरे के बारे में ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया.

0

न्यूजीलैंड क्रिकेट का एकतरफा फैसला - पाकिस्तान

न्यूजीलैंड का दौरा रद्द करने के फैसले के बाद तुरंत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया आई. बोर्ड ने कहा "ये न्यूजीलैंड का एक तरफा फैसला है, हमारी तरफ से उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड की पीएम से दौरे को लेकर बात भी किया जिसका कोई फल नहीं निकला. PCB ने ट्वीट करते हुए कहा,

"आज न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने हमें बताया कि उन्हें कुछ सुरक्षा अलर्ट के लिए सतर्क कर दिया गया और उन्होंने एकतरफा फैसला लेते हुए दौरे को रद्द करने का फैसला किया है. पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने आने वाली सभी टीमों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं."
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में आगे कहा कि पीसीबी मैचों को जारी रखने को तैयार है. पाकिस्तान और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इस आखिरी मिनट में लिए गए फैसले से निराश होंगे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शोएब अख्तर को आया गुस्सा

न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द करने के फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की उन्होंने ट्वीट कर न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस फैसले पर अपना गुस्सा जताते हुए लिखा, "न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या की है."

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भी इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

"काश मेरे पास अपनी निराशा जाहिर करने के लिए शब्द होते. हमारे पास न केवल दुनिया में सबसे अच्छा सुरक्षा बल है बल्कि कई विदेशी टीमों ने पाकिस्तान में अपने क्रिकेट दौरे को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्वक पूरा किया है. पाकिस्तान और दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए महसूस कर सकते हैं."

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेरेन सैमी ने कहा कि,

सुरक्षा के कारण पाकिस्तान - न्यूजीलैंड सीरीज रद्द होने की खबर से निराश हूं. पिछले सालों में पाकिस्तान का दौरा करना और खेलना सबसे सुखद अनुभवों में से एक रहा है. मैंने हमेशा सुरक्षित महसूस किया है. यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है. ️

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम 18 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही थी और रावलपिंडी और लाहौर में तीन ODI और पांच T-20 खेलने वाला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×