ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nikhat Zareen: 'भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है'-Gold Medal जीतने पर बोले शाह

Nikhat Zareen टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने वाली 5वीं भारतीय महिला बन गई हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत की निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने तुर्की के इस्तांबुल में महिला विश्व चैंपियनशिप में 52 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने फ्लाईवेट फाइनल में थाईलैंड की जितपोंग जुटामेंस पर जीत हासिल की है. वो टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने वाली 5वीं भारतीय महिला बन गईं हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निकहत की इस उपलब्धि पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि निकहत जरीन को शुभकामनाएं. महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए. भारत को आपकी उपलब्धि पर गर्व है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निकहत जरीन की इस उपलब्धि पर ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे मुक्केबाजों ने हमें गौरवान्वित किया है! इन्हें शुभकामनाएं

निकहत जरीन को महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शानदार स्वर्ण पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं. मैं मनीषा मौन और परवीन हुड्डा को भी इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक के लिए बधाई देता हूं.

वहीं, निकहत जरीन की मां परवीन सुल्ताना ने कहा कि मुझे उस पर बहुत खुशी और गर्व है. इंशाअल्लाह, कदम दर कदम वह ओलंपिक खेलों में आगे जाएगी.

बता दें, निकहत जरीन से पहले दिग्गज एम सी मैरीकॉम ने 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में खिताब जीते थे. इसके अलावा 2006 में सरिता देवी, जेनी आर एल और लेखा केसी ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×