ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: पी वी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं

पी वी  सिंधु का मुकाबला विश्व की नंबर दो खिलाड़ी जापान की अकाने यमागुची से था

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पी वी सिंधू ऑल इंगलैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार गईं. उन्हें विश्व की नंबर दो खिलाड़ी जापान की अकाने यमागुची ने 21-19, 19-21, 18-21 से हराया. सिंधू का मैच एक घंटे 19 मिनट तक चला. 20 साल की जापानी खिलाड़ी यमागुची की ये नौवीं जीत है.

हालांकि, मैच काफी रोमांचक रहा लेकिन अंतिम दौर में यमागुची ने बेहतर खेल दिखाते हुये मैच अपने नाम कर लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब फाइनल में उनका मुकाबला दुनिया की नम्बर एक खिलाड़ी ताइवान की ताइ जू यींग से होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधू ने क्वार्टर फाइनल में ओकुहारा को हराया था

पी वी सिंधु ने प्रसिद्ध जापानी खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा को 2-1 से हराकर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

क्वार्टर फाइनल में सिंधु और ओकुहारा के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ. शुरूआती गेम में करीबी मुकाबले में ओकुहार ने 22-20 से सिंधु को हरा दिया था.

लेकिन अगले दो गेम में सिंधु ने दबाव के बावजूद जबरदस्त वापसी करते हुए हुए ओकुहारा को 21-18, 21-18 से शिकस्त देकर मैच अपने नाम कर लिया था.

ओकुहारा और सिंधु की टक्कर दुनिया भर में प्रसिद्ध है. ओकुहारा ने ग्लासगो में 110 मिनट लंबे मैच में सिंधु को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी.

इसे बैडमिंटन इतिहास के सबसे शानदार मैचों में से एक माना जाता है. ओकुहार फिलहाल दुनिया की 6वें नंबर की खिलाड़ी हैं. सिंधु की ओकुहारा के ऊपर ये 5 वीं जीत है.

0

उथल पुथल भरा रहा था मैच

पहले गेम में सिंधु ने 17-16 से आगे थीं, लेकिन ओकुहारा ने वापसी करते हुए स्कोर 18-18 से बराबर कर लिया और फिर 22-20 से गेम अपने नाम करने में सफल रहीं.

दूसरे गेम में भी शानदार टक्कर देखने को मिली. सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 की बढ़त ले ली. लेकिन ओकुहारा ने स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया. यहां से एक-एक प्वाइंट के लिए कड़ा मुकाबला हुआ. सिंधु धीरे-धीरे 16-13 की बढ़त बढ़ाने में कामयाब रहीं, लेकिन एक बार फिर ओकुहारा ने 18-18 से स्कोर बराबर कर लिया. हालांकि सिंधु ने 19-18 से आगे होने के बाद दो अंक लेकर दूसरा गेम जीत लिया.

तीसरे गेम में वर्ल्ड नंबर-6 ओकुहारा ने सिंधु को 4-1 से पीछे कर दिया. लेकिन सिंधु ने जबरदस्त पलटवार करते हुए स्कोर 6-6 पर बराबर कर लिया. ब्रेक तक स्कोर 11-11 से बराबर था.सिंधु ने ब्रेक के बाद 16-12 की बढ़त ली और फिर 21-18 से गेम अपने नाम कर सेमीफाइनल में पहुंच गईं.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×