नेपाल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्ले ऑफ में पापुआ न्यू गिनी को 6 विकेट से हराकर अपने खेल के इतिहास में पहली बार वनडे क्रिकेट का दर्जा हासिल कर लिया.
नेपाल के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जीत की नींव रखी, जिसमें संदीप लामिचाने और दीपेंद्र ऐरी ने चार-चार विकेट झटककर विरोधी टीम को महज 27.2 ओवर में 114 रन पर समेट दिया.
पापुआ न्यू गिनी ने बल्लेबाजी में काफी खराब खेल दिखाया जो टूर्नामेंट के पांच मैचों में से चार में 200 या इससे कम के स्कोर पर सिमटी है. इस हार से तय हो गया कि वह अपना वनडे दर्जा गंवा देंगे. नेपाल के कप्तान पारस खडकास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.
17 सील के लेग स्पिनर लामिचाने ने 29 रन देकर चार और ऑफ स्पिनर ऐरी ने 14 रन देकर चार विकेट झटके. जिससे उसने पपुआ न्यू गिनी को 114 रन पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद ऐरी ने बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाया, उसने 58 गेंद में 50 रन की शानदार खेली. आरिफ शेख ने भी 26 रन का उपयोगी योगदान दिया जिससे नेपाल की टीम 27 ओवर रहते ही इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही.
नेपाल की टीम अब शनिवार को सातवें स्थान के प्ले ऑफ में नीदरलैंड से भिड़ेगी जबकि पापुआ न्यू गिनी का सामना नौंवे स्थान के लिए हांगकांग से होगा.
ये भी पढ़ें- नेपाल से पाक की बढ़ती नजदीकी भारत के लिए चिंता की बात
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)