ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु T-20: बल्लेबाजी के स्वर्ग में होगा पावर हिटर्स का दंगल

चिन्नास्वामी स्टेडियम में जिस टीम के बल्लेबाज हुए हिट, वही टीम उठाएगी ट्रॉफी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नागपुर टी-20 में तो जसप्रीत बुमराह और आशीष नेहरा के अव्वल प्रदर्शन ने टीम इंडिया को जीत दिला दी लेकिन, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले निर्णायक टी-20 में पूरा दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा.

इस मैदान पर 140-150 का स्कोर बनाकर कोई टीम जीत के बारे में सोच भी नहीं सकती. छोटा आउटफील्ड और पाटा पिच के चलते ये ग्राउंड गेंदबाजों की कब्रगाह है. ऐसे में सीरीज में अब तक खामोश रही भारतीय बैटिंग लाइनअप को नींद से जागने की जरूरत है.

नागपुर टी-20 में अगर केएल राहुल के अर्धशतक को छोड़ दें, तो टीम इंडिया की तरफ से अब तक टी-20 सीरीज में किसी भी बल्लेबाज ने कुछ कमाल नहीं किया है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में जिस टीम के बल्लेबाज हुए हिट, वही टीम उठाएगी ट्रॉफी

RCB के कप्तान विराट से बड़ी उम्मीद


विराट कोहली जो कि आईपीएल में बैंगलोर की टीम के कप्तान हैं, इस ग्राउंड को बहुत अच्छे से समझते हैं. चिन्नास्वामी में विराट का प्रदर्शन भी अद्भुत रहा है. ऐसे में तीसरे टी-20 में विराट का जादू एक बार फिर चल सकता है. साथ ही आईपीएल में उनकी टीम के दूसरे साथी केएल राहुल भी नागपुर में बनी लय को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे. आपको बता दें कि राहुल-कोहली की जोड़ी इस मैदान पर आरसीबी के लिए कई बार ओपनिंग कर चुकी है.

युवी, रैना और धोनी लगाएंगे छक्के


इस सीरीज में अब तक एक बार भी भारत के मिडिल ऑर्डर का फायर पावर नहीं दिखा है. ऐसे में बेंगलुरु की पाटा पिच पर युवराज सिंह, सुरेश रैना और एम एस धोनी लंबे लंबे छक्के मारने के लिए बेसब्र हुए जा रहे होंगे. साथ ही लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे भी यहां बल्ले से कुछ बड़ा करना चाहेंगे.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में जिस टीम के बल्लेबाज हुए हिट, वही टीम उठाएगी ट्रॉफी
फोटो : BCCI

इंग्लैंड की बैटिंग में भी दम!


कानपुर में हुए पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से भारत के 147 रन के लक्ष्य को पा लिया था और नागपुर में भी वो थोड़ा ही पीछे रह गए. ऐसे में जेसन रॉय, जो रूट, जोस बटलर और कप्तान इयन मॉर्गन जैसे बल्लेबाजी के सूरमां यहां अपनी पूरी कसर निकालने की कोशिश करेंगे.

भारत की टीम- केएल राहुल, मनदीप सिंह, विराट कोहली (कप्तान), एम एस धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, अमित मिश्रा

इंग्लैंड की टीम- मोइन अली, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लिएम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, टिमल मिल्स, इयन मॉर्गन (कप्तान), लायम प्लंकिट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, जॉनी बेरस्ट्रो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×