ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10 : दिल्ली को डर, कहीं हार का छक्का न लग जाए !

प्वांइट्स टेबल में दिल्ली डेयर डेविल्स के 4 अंक हैं, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के 13 अंक हैं.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग-10 का 40वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के होम ग्राउंड(फिरोज शाह कोटला) पर खेला जाएगा. मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. इस सीजन आईपीएल में हैदराबाद की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं और 6 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं दिल्ली की टीम ने 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 ही मैचों में जीत हासिल कर पाए हैं. सबसे बड़ी बात ये कि दिल्ली को अपने पिछले पांचों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली डेयरडेविल्स 4 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 13 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की फ्लॉप बल्लेबाजी

इस आईपीएल सीजन में डेयर डेविल्स की बल्लेबाजी फ्लॉप ही नजर आ रही है. टीम में भारतीय युवा बल्लेबाजों की भरमार है जिनके टैलेंट पर तो किसी को शक नहीं लेकिन आईपीएल में प्रदर्शन अभी तक खराब ही रहा है. अब तक के खेले गए मैचों में टीम की बल्लेबाजी में अनुभव की कमी साफ तौर पर झलक रही है.

टीम में टी-20 स्पेशलिस्ट मार्लन सैमुअल्स और कार्लोस ब्रेथवैट जैसे शानदार अनुभवी खिलाड़ी भी हैं लेकिन ब्रेथवैट को अभी तक सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है. उम्मीद है कि बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए दिल्ली टीम मैनेजमेंट सैमुअल्स को इस मैच में मौका दे सकती है.

दिल्ली की अनुभवहीन टीम की एक और परेशानी नजर आ रही है. पिछले मैच में कप्तान जहीर खान गैर मौजूदगी में टीम का बुरा हाल हुआ था और वो महज 67 रन पर सिमट गई थी और जहीर का मंगलवार को होने वाले मैच में भी न खेलना तय है.
0

सनराइजर्स का ऑलराउंड प्रदर्शन

पिछले सीजन के चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद का इस साल भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. हैदराबाद की टीम अब तक केवल 3 मैच हारी है. टीम के पास शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मौजूद है. टीम का टॉप ऑर्डर भी जबरदस्त फॉर्म में है. पिछले मैच में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने लाजवाब बल्लेबाजी की थी जिसमें कप्तान डेविड वार्नर की 126 रन की शतकीय पारी भी शमिल थी.

सनराइजर्स ही एकलौती ऐसी टीम है जिसके 2 खिलाड़ी आईपीएल-10 के टॉप बल्लेबाजों और टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में अपनी जगह बनाए हुए हैं.

ऐसे में दिल्ली की टीम के लिए ये मुकाबला बेहद चुनौती पूर्ण होने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीमें:

सनराइजर्स हैदराबाद:
डेविड वार्नर(कप्तान) , तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लागलिन, अभिमन्यु मिथुन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद सिराज, मुस्ताफिजूर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, विजय शंकर बरिंदर सरन, प्रवीण ताम्बे, केन विलियमसन और युवराज सिंह.

दिल्ली डेयरडेविल्स:
जहीर खान (कप्तान), मार्लन सैम्मूल्स, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, रिषभ पंत, सी वी मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्युष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरे एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागिसो रबाडा, क्रिस मौरिस, कार्लोस ब्रेथवेट, सैम बिलिंग्स.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×