प्रो कबड्डी लीग नीलामी के पहले दिन फ्रेंचाइजी मालिकों ने कुछ खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बोली लगाकर इतिहास रच दिया है. दिन की सबसे पहली ऊंची बोली ईरान के फजल अत्राचली पर लगी, जिसे उनकी पुरानी टीम यू मुंबा ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. ये प्रो कबड्डी के इतिहास की पहली ऐसी बोली है, जो 1 करोड़ रुपये तक पहुंची. इसके साथ ही दिन खत्म होने तक ईरानी डिफेंडर फजल सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. इससे पहले सीजन-5 तक नितिन तोमर (93 लाख) सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
नीलामी का पहला आधा दिन विदेशी खिलाड़ियों के नाम रहा, तो दिन का दूसरा भाग भारतीय एथलीटों के नाम रहा. पांच भारतीयों पर 1 करोड़ से ज्यादा बोली लगी, जबकि मोनू गोयत ने एक और कदम आगे बढ़कर 1.5 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया.
मोनू गोयत
पटना पाइरेट्स के पूर्व रेडर मोनू गोयट ने प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा भुगतान किए जाना वाला एथलीट बनकर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत पर 1.51 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. सिर्फ 7 बोलियों में मोनू 20 लाख रुपये के बेस प्राइज से 1.1 करोड़ तक पहुंच गए थे.
हरियाणा स्टीलर्स का मोनू पर 1.51 करोड़ की बोली लगाने से पहले दबंग दिल्ली ने उन पर 1.50 करोड़ की बोली लगाई थी. मोनू ने कुल 39 मैचों में 250 रेडर पॉइंट्स बनाए हैं.
राहुल चौधरी
तेलुगू टाइटंस टीम के कैप्टन रहे और भारतीय कबड्डी के पोस्टर बॉय राहुल चौधरी प्रो कबड्डी लीग के सीजन 4 के बेस्ट रेडर रहे थे. ओवरऑल राहुल 710 पॉइन्ट्स के साथ टॉप रेडर की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं.
सीजन-6 में तेलुगू टाइटंस टीम ने ही उन्हें एक बार फिर शामिल कर लिया है. टाइटंस ने राहुल पर 1.29 करोड़ में खरीदकर प्रो कबड्डी के इतिहास की अभी तक की दूसरी सबसे ऊंची बोली लगाई है.
दीपक हूडा
जयपुर पिंक पैंथर्स ने दीपक निवास हूडा पर 1.15 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. ऑल राउंडर दीपक हूडा की पुरानी टीम पुनेरी पल्टन ने उन पर फाइनल बिड मैच कार्ड लेने से इनकार कर दिया था.
पहले दो सीजन में दीपक तेलुगू टाइटंस के साथ खेले थे. तीसरे और चौथे सीजन में दीपक पुनेरी पल्टन के लिए खेले थे. इसके बाद फिफ्थ सीजन में पुनेरी ने उन्हें 72.60 लाख रुपये में रिटेन कर लिया था. साल 2014 में तेलगु टाइटंस ने उनपर दूसरी सबसे ऊंची बोली (12.60 लाख) लगाई थी.
नितिन तोमर
सीजन-5 तक नितिन तोमर पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उन्हें यूपी योद्धा ने 93 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन इस बार सीजन-6 में पुनेरी पल्टन ने तोमर को पिछली बार से भी ज्यादा कीमत (1.15 करोड़) में खरीदा. ये इस सीजन के इतिहास की तीसरी सबसे ऊंची बोली है.
रिशांक देवाडीगा
यूपी योद्धा ने 'फाइनल बिड मैच' कार्ड का इस्तेमाल करके रेडर रिशांक देवाडीगा को वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया है. सीजन-6 में यूपी योद्धा ने रिशांक को 1.11 करोड़ रुपये में खरीदा.
रिशांक ने साल 2013 में यू मुंबा टीम के साथ अपना करियर शुरू किया था, जिसने उन्हें 5 लाख रुपये में खरीदा था. पिछले साल यूपी योद्धा ने उन्हें 45.50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)