ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुणे वनडे में हुई ‘पिच फिक्सिंग’, क्यूरेटर को किया सस्पेंड

स्टिंग ऑपरेशन में पिच फिक्सिंग करता हुआ पकड़ा गया क्यूरेटर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडिया टुडे ग्रुप ने भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच पुणे वनडे से पहले एक स्टिंग ऑपरेशन किया. इस स्टिंग में सटोरी और बुकी बनकर गए रिपोर्टर ने पुणे क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को पिच के साथ छेड़छाड़ के लिए ऑफर दिया जिसे पांडुरंग सलगांवकर नाम के क्यूरेटर ने कबूल कर लिया. इंडिया टुडे ने स्टिंग में दिखाया कि रिपोर्टर पिच क्यूरेटर से पिच बदलने की मांग कर रहा है और उसके बदले में वो क्यूरेटर से पैसे के लेन-देन का जिक्र कर रहा है. इस पूरे स्टिंग ऑपरेशन को देखने के बाद बीसीसीआई और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने पांडुरंग सलगांवकर को सस्पेंड कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टिंग ऑपरेशन के बाद एमसीए अध्‍यक्ष अभय आप्‍टे ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि वह मामले की जांच करेंगे. उन्‍होंने दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया. पुणे की इस पिच को इस साल आईसीसी ने भारत-ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट मैच के बाद ‘खराब’ करार दिया था.

क्या मैच होगा रद्द?

फिलहाल ऐसी कोई खबर नहीं है कि ये मैच रद्द होगा. हालांकि आखिरी फैसला मैच रेफरी करेंगे. खबरों के मुताबिक पिच पूरी तरह से ठीक है और वो जरा भी खराब नहीं है. ऐसे में हो सकता है कि मैच को रद्द न किया जाए.

आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भारत हार गया था . मुंबई वनडे में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से टीम इंडिया को करारी मात दी थी औऱ सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली थी. पुणे वनडे में टीम इंडिया को हर हाल में जीत चाहिए वरना वो पहली बार अपने घर में कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज हार जाएंगे.

यह भी पढ़ें: पुणे ODI: आज मत हारना टीम इंडिया नहीं तो सालों की मेहनत होगी बेकार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×