ADVERTISEMENTREMOVE AD

French Open 2022: वॉकओवर के बाद 14वीं बार फाइनल में नडाल, कैसा रहा अबतक का सफर?

Rafael Nadal vs Alexander Zverev सेमिफाइनल मैच में एक पर्यावरण कार्यकर्ता ने कोर्ट पर आकर खुद को नेट से बांध लिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने शुक्रवार, 3 जून को अलेक्जेंडर ज्वेरेव को सेमिफाइनल में हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन (French Open 2022) फाइनल में अपनी जगह बना ली. सेमिफाइनल में ज्वेरेव को एंकल इंजरी के चलते अंतिम चार सेट खेले बिना ही मैच छोड़ना पड़ा और नडाल वॉकओवर से विजेता घोषित हो गए. जब ज्वेरेव ने कोर्ट छोड़ा तो नडाल 7-6, 6-6 से आगे चल रहे थे.

नडाल अब अपने करियर का 30वां ग्रैंड स्लैम फाइनल रविवार, 5 जून को खेलेंगे. फाइनल में उनका मुकाबला नॉर्वेजियन कैस्पर रूड से होगा. रूड ने अपने सेमीफाइनल में मारिन सिलिच को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेमीफाइनल के दौरान ड्रामा

राफेल नडाल और अलेकजेंडर ज्वारेव के सेमीफाइनल मैच में एक अजीब वाकया देखने को मिला. एक युवा पर्यावरण कार्यकर्ता कोर्ट पर आ गई ओर उसने खुद को नेट से बांध लिया. अधिकारियों के समझाने के बावजूद वो जाने को तैयार नहीं हुई तो अधिकारियों ने खुद ही उसे हटा दिया.

इसकी टी-शर्ट पर लिखा था, "अब हमारे पास केवल 1028 दिन बचे हैं." हालांकि इसका इशारा किस ओर था ये साफ नहीं है, लेकिन इस घटना ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया.
Rafael Nadal vs Alexander Zverev सेमिफाइनल मैच में एक पर्यावरण कार्यकर्ता ने कोर्ट पर आकर खुद को नेट से बांध लिया

सेमिफाइनल के दौरान ड्रामा कोर्ट पर पर्यावरण कार्यकर्ता ने खुद को नेट से बांधा  

(फोटो: @lekha_shank / Twitter)

0

कैसा रहा नडाल का अब तक का सफर

राफेल नडाल बनाम जॉर्डन थॉम्पसन - पहला राउंड

पहेल राउंड में नडाल ने जॉर्डन थॉम्पसन के खिलाफ अपने फ्रेंच ओपन 2022 कैंपेन की शुरुआत की. विश्व के 82वें नंबर पर मौजूद थॉम्पसन को नडाल ने 6-2, 6-2 6-2 से हरा दिया था.

राफेल नडाल बनाम कोरेंटिन मौटेट - दूसरा राउंड

नडाल ने दूसरे राउंड में कोरेंटिन मौटेट के खिलाफ 6-3, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की. नडाल ने इसमें कुल 18 गेम जीते जबकि उनका विरोधी केवल 8 ही गेम अपने नाम कर पाया.

राफेल नडाल बनाम बॉटिक जैंडशुल्प - तीसरा राउंड

ये पहली बार था जब मुख्य दौरे पर नडाल और जैंडशुल्प एक दूसरे के खिलाफ कोई मैच खेल रहे थे. नडाल ने इस मैच में अपने विरोधी पर 6-3, 6-2, 6-4 की आसान जीत दर्ज कर ली.

राफेल नडाल बनाम फेलिक्स अलियासिम - चौथा राउंड

फेलिक्स ऑगर ने लगातार चार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद अच्छी फॉर्म में फ्रेंच ओपन में प्रवेश किया था. इनका मैच बेहद रोमांचक रहा लेकिन नडाल ने अंत में फेलिक्स के खिलाफ 3-6, 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से जीत हासिल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राफेल नडाल बनाम नोवाक जोकोविच - क्वार्टरफाइनल

नडाल के कट्टर प्रतिद्वंद्वी और गत चैंपियन नोवाक जोकोविच ने पिछले साल सेमीफाइनल में नडाल को बाहर कर दिया था लेकिन इस साल नडाल ने भी अपना बदला ले लिया. एक रोमांचक मैच के बाद, नडाल ने 6-2, 4-6, 7-2, 7-6 से मैच जीत लिया और फ्रेंच ओपन के सेमिफाइनल के में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए.

राफेल नडाल बनाम अलेक्जेंडर ज्वेरेव - सेमीफाइनल

सेमिफाइनल में ज्वेरेव को चोट के चलते अपना पूरा मैच नहीं खेल पाए और उन्हें बीच में ही वीलचेयर पर जाना पड़ा. मुकाबले 7-6, 6-6 से आगे चल रहे नडाल को विजेता घोषित कर दिया गया.

राफेल नडाल बनाम अलेक्जेंडर ज्वेरेव - सेमीफाइनल

फ्रेच ओपन 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार, 5 जून को होगा. इसमें नॉर्वेजियन कैस्पर रूड और राफेल नडाल आपस में भिड़ेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×