ADVERTISEMENTREMOVE AD

Australian Open 2022: डेनियल मेदवेदेव को हराकर नडाल ने जीता 21वां ग्रैंड स्लैम

पांच घंटे से अधिक समय तक चले मैच में Rafael Nadal ने मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर शानदार वापसी की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने रविवार, 30 जनवरी को रॉड लेवर एरिना में उस समय इतिहास रच दिया जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2022) के फाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर ऐतिहासिक 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. पांच घंटे से अधिक समय तक चले मैच में नडाल ने मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर शानदार वापसी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेन के राफेल नडाल स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच से आगे बढ़कर 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच, दोनों ने 20-20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं.

पांच घंटे से अधिक समय तक चले मैच में Rafael Nadal ने मेदवेदेव को 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराकर शानदार वापसी की

(ग्राफिक्स- मोहन)

14 से अधिक सालों में यह पहली बार था जब नडाल ने दो सेट से पिछड़ने के बाद ग्रैंड स्लैम गेम जीता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×