ADVERTISEMENTREMOVE AD

गन्‍ने का जूस बेचने वाली की बेटी रेसलिंग में धाक जमाने को तैयार

पीडब्ल्यूएल 3 में आज साक्षी के खिलाफ उतरेगी जूस बेचने वाली की बेटी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रविवार को कोल्हापुर में अपने पिता के गन्ने की जूस की दुकान पर हाथ बटाने वाली रेशमा अब प्रो रेसलिंग सीजन 3 में यूपी दंगल की ओर से खेलती नजर आएंगी.

रेशमा को यूपी की टीम में चोटिल गीता फोगट की जगह शामिल किया गया है. शनिवार को वो मुंबई के खिलाफ 62 किलोग्राम भार वर्ग में खेलती नजर आएंगी. इसके साथ ही रेशमा प्रो रेसलिंग लीग में महाराष्ट्र की ओर से जुड़ने वाली पहली महिला पहलवान बन गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओलिंपिक मेडलिस्ट से होगा मुकाबला

प्रो रेसलिंग लीग 3 में शनिवार को यूपी की टीम मुंबई मराठा की टीम से भिड़ने जा रही हैं. ऐसे में 62 किलोग्राम भारवर्ग में रेशमा का मुकाबला रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक से होगा, जो कि मुंबई महारथी की आइकन स्टार हैं.

पिछले साल नेशनल चैम्पियनशिप में साक्षी के खिलाफ रेशमा मैट पर उतर चुकी हैं, लेकिन वहां रेशमा को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि 2016 की नैशनल चैम्पियनशिप में वो सीनियर और जूनियर स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. इसके अलावा वो कई बार विदेशों में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेल चुकी हैं. साथ 2014 यूथ ओलिंपिक में भी रेशमा ने भाग लिया था.

सरकार की मदद से घर में बनाया है अखाड़ा

20 साल की रेशमा का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापूर जिले के वेडांगे गांव में हुआ. जूनियर स्तर पर अपने खेल से सबका दिल जीतने वाली रेशमा जल्दी ही अपने राज्य में मशहूर होने लगी, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें वो स्तर नहीं मिल पाया, जिसकी वो हकदार हैं.

पिता अनिल माने आज भी वेडांगे में गन्ने का जूस बेचते हैं और बड़ी मुश्किल से पांच बच्चों वाले परिवार का खर्चा-पानी चलाते हैं. हालांकि राज्य सरकार की मदद से पिता ने घर के पास ही अखाड़ा खोल रखा है, जिसमें रेशमा के दोनों सगे भाई और उसके चाचा के दो बच्चे भी अभ्यास करते हैं.

रेशमा इस समय अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दे रही हैं. वो कोल्हापूर के न्यू कॉलेज से ग्रेजुएशन सेकेंड ईयर की स्टूडेंट भी हैं. रेशमा ने भी अपने पिता को कभी निराश नहीं किया. उन्होंने अपने कोच विश्वास हरावले की देख-रेख में कुश्ती की बारीकियां सीख रही हैं.

0

जाहिर है कि महाराष्ट्र से खाशाबा जाधव और मारुति माने जैसे महान पहलवान हुए, जिन्होंने 50 से 70 के दशक में खासा नाम कमाया. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रेशमा भी महाराष्ट्र से निकलकर एक अच्छे महिला रेसलर के तौर पर अपने राज्य का नाम रोशन करेंगी.

बता दें कि प्रो रेसलिंग लीग 3 का आयोजन 9 से 26 जनवरी के बीच दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया जा रहा है, जिसमें 6 टीमें भाग ले रही हैं.

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×