ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA बेस्ट प्लेयर की रेस से बाहर हुए मेसी

11 साल बाद ये पहला मौका आया है, जब फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए मेसी का नाम शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अर्जेंटीना के स्टार और बार्सिलोना क्लब के फॉरवर्ड खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस से बाहर हो गए हैं. 2008 से सिर्फ रोनाल्डो और मेसी ही इस खिताब पर कब्जा जमाते आए हैं, लेकिन 11 साल बाद ये पहला मौका है, जब मेसी का नाम शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया.

इस बार मॉड्रिच, रोनाल्डो और सालाह के बीच प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए मुकाबला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान और जुवेंटस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को विश्वकप और चैपियंस लीग में प्रदर्शन के लिए चुना गया है. वहीं मॉड्रिच को उनके हालिया फीफा विश्वकप में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

सालाह फाइनल में चोटिल हो गए थे, लेकिन उन्हें प्रीमियर लीग में लीवरपूल की तरफ 32 गोल दागने के चलते शॉर्टलिस्ट किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×