अर्जेंटीना के स्टार और बार्सिलोना क्लब के फॉरवर्ड खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस बार फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस से बाहर हो गए हैं. 2008 से सिर्फ रोनाल्डो और मेसी ही इस खिताब पर कब्जा जमाते आए हैं, लेकिन 11 साल बाद ये पहला मौका है, जब मेसी का नाम शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया.
इस बार मॉड्रिच, रोनाल्डो और सालाह के बीच प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए मुकाबला है.
पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान और जुवेंटस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को विश्वकप और चैपियंस लीग में प्रदर्शन के लिए चुना गया है. वहीं मॉड्रिच को उनके हालिया फीफा विश्वकप में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
सालाह फाइनल में चोटिल हो गए थे, लेकिन उन्हें प्रीमियर लीग में लीवरपूल की तरफ 32 गोल दागने के चलते शॉर्टलिस्ट किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)