ADVERTISEMENTREMOVE AD

RR की रोमांचक जीत के बाद भी कप्तान संजू सैमसन की आलोचना, 12 लाख का जुर्माना

सुनील गावस्कर ने कहा कि "एक गॉड गिफ्टेड टैलेंट वेस्ट हो रहा है."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

21 सितंबर को खेले गए आईपीएल 21 (IPL-21) के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब (RR vs PBKS) पर आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. एक ओर राजस्थान के फैंस इस जीत से खुश हैं तो दूसरी ओर RR के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर ऊंगलियां उठ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्लो ओवर रेट पर 12 लाख का जुर्माना

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान ओवर रेट धीमी होने के चलते आईपीएल ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया.

आईपीएल ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि,

"राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के बाद जुर्माना लगाया गया है."

इसमें आगे कहा गया कि "चूंकि ये मिनिमम ओवर रेट से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत इस सीजन RR का पहला मामला था, इसीलिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है."

सुनील गावस्कर ने उठाए शॉर्ट सिलेक्शन पर सवाल

राजस्थान की रोमांचक जीत के बावजूद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि सैमसन का शॉर्ट सिलेक्शन बेहद खराब है. गावस्कर ने कहा कि

"अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सैमसन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. वो पहली ही गेंद को मैदान से बाहर मारने की ओर देखते हैं लेकिन ये असंभव है."

गावस्कर ने आगे कहा कि सैमसन को खुद को और समय देने की जरूरत है और सिर्फ अपने शॉट्स सिलेक्शन पर काम करके ही वो अपने खेल में सुधार कर सकते हैं.अगर सैमसन अपनी इस कमी पर ध्यान नहीं देते हैं तो एक गॉड गिफ्टेड टैलेंट वेस्ट हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरलतब है कि सैमसन ने 2015 में भारत के लिए डेव्यू किया था लेकिन अब तक सिर्फ एक वनडे और 10 टी 20 में ही खेल पाए हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में भी वो महज 4 बनाकर आउट हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×