ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022|CSK vs GT: चेन्नई ने गुजरात को दिया 134 रन का टारगेट,Ruturaj का अर्धशतक

CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी

Published
IPL 2024
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2022 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 134 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. CSK ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं एन जगदीसन ने 39 रन बनाए.

गुजरात के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. GT की तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए. वहीं जोसेफ, राशिद और किशोर ने 1-1 विकेट झटके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक

चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए. IPL करियर का ये उनका 10वां अर्धशतक है. राशिद खान ने गायकवाड़ का विकेट लिया. मैच में शिवम दूबे अपना खाता भी नहीं खोल पाए. शिवम दुबे को अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. मोहम्मद शमी ने धोनी को 7 रन पर आउट किया.

चेन्नई की कमजोर शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर डेवॉन कोनवे फिर फ्लॉप रहे. वे 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर मोहम्मद शमी को विकेट दे बैठे. इसके बाद गायकवाड और मोइन अली ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. मोइन को लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साई किशोर ने राशिद खान के हाथों कैच करवाया. मोइन ने 21 रनों की पारी खेली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×